Groom Viral Video: नकली बाल लगाकर दूसरी शादी करने पहुंचा था शख्स, पोल खुलने पर गंजे दूल्हे को जमकर धोया
Viral Video: Bald Groom Beaten Up In Bihar : यह घटना डोभी थाना क्षेत्र के बजौरा गांव की बताई जा रही है. दूल्हा इकबाल नगर का रहने वाला था. वह विग (नकली बाल) पहनकर शादी करने पहुंचे थे। सब कुछ ठीक चल रहा था. लेकिन तभी लड़की वालों को पता चला कि दूल्हे की यह दूसरी शादी है और वह गंजा है।
Bihar Groom Viral Video : दूल्हे की पिटाई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है. मामला बिहार के गया जिले का है. जहां एक दूल्हा नकली बाल लगाकर दूसरे से शादी करने पहुंचा था. लेकिन भाई ऐन वक्त पर दूल्हे की पोल खुल गई जिसके बाद लड़की वालों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी. इसी बीच किसी ने दूल्हे का वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर शेयर किया जा रहा है. दूल्हा हाथ जोड़कर लोगों से मिन्नतें भी करता नजर आया, लेकिन क्या मजाल कि कोई उसकी सुन भी ले.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना डोभी थाना अंतर्गत बजौरा गांव की बताई जा रही है। दूल्हा इकबाल नगर का था। वह शादी करने विग (नकली बाल) लगाकर पहुंचा था। सबकुछ ठीक चल रहा था। लेकिन तभी लड़की वालों पता चला कि दूल्हे की ये दूसरी शादी है और वह गंजा है। इसके बाद हंगामा मच गया और लड़की वालों ने दूल्हे को घेर लिया और फिर उसकी पिटाई कर दी। इस वीडियो को ट्विटर पर @SatyaSangamLKO नाम के हैंडल से पोस्ट किया गया।
पीटने के बाद कर दिया पुलिस के हवाले

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि लड़की दूल्हे से बार-बार विग के बारे में पूछती है. ऐसे में वह अपने बालों को हाथों से दबाकर माफी मांगते नजर आ रहे हैं. इस दौरान कोई उसकी विग खींच लेता है, जिससे दूल्हे की सच्चाई सामने आ जाती है. इतना ही नहीं शख्स पर आरोप है कि वह पहली पत्नी होने के बावजूद दूसरी शादी कर रहा था. दूल्हे की पिटाई के बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया.
यहां देखें वायरल वीडियो…
#गया में पोल खुलने पर गंजे दूल्हे की जमकर धुनाई, नकली बाल लगाकर दूसरी शादी रचाने पहुंचा था शख्स। डोभी थाना अंतर्गत बजौरा गांव का है मामला। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल। #Gaya #ViralVideo #Bihar #BiharPolice #NEWS pic.twitter.com/CF37MPg1XV
— talkaaj (@talkaaj1) July 13, 2023
Check the Latest Best Amazon Sale here
Posted by Talkaaj.com
