7 तरीके Zili App Se Paise Kaise Kamaye (2024) – Extra जानकारी जाने

by ppsingh
860 views
A+A-
Reset
Zili App Se Paise Kaise Kamaye

7 तरीके Zili App Se Paise Kaise Kamaye (2024) – Extra जानकारी जाने

Zili App Se Paise Kaise Kamaye: Zili एक Short Videos Application है, जिसमें आप Z Points की मदद से पैसे कमा सकते है। हालांकि इसके अलावा Zili App से पैसे कमाने के और भी ढेर सारे तरीके हैं, जिनके बारे में, मैं आपको इस आर्टिकल में बताऊंगा।

इसमें आपको हर रोज अनेक कैटेगरियों में शॉर्ट वीडियो मिल जाएंगे, जैसे- Comedy, Beauty, Dance, Acting, All Trending Short Videos आदि. Zili एक Entertainment App है, जिससे आप भरपुर मनोरंजन के साथ साथ बहुत सारे पैसे भी कमा सकते है। आप Zili App की मदद से रोजाना 500 से 5000 तक रूपये कमा सकते है।

इस आर्टिकल में, मैं आपको बताऊँगा कि Zili App Kya Hai और Zili App से पैसे कैसे कमाए? इसके अलावा भी मैं आपको कुछ अन्य Extra जानकारीयां भी दूंगा, जैसे- Zili App Download कैसे करें, क्या Zili App सुरक्षित है या नही, Zili App से कितने पैसे कमा सकते है, 1000 लाइक पर कितने पैसे मिलते है आदि।

Zili App क्या है और Zili App Se Paise Kaise Kamaye

Table of Contents

Zili एप Tik Tok और Snapchat की तरह ही एक Short Video Sharing Application है। आप तो जानते ही होंगे कि Tik Tok पहले के समय में काफी फैमश एप्प था, लेकिन चाइनीज एप होने के कारण इसे भारत में बंद कर दिया गया। तब से Zili App टिक टॉक की जगह एक पॉपुलर Short Video Sharing App बन गया।

ज़िली एप से आप अपने Extra Time में आराम से पैसे कमा सकते है। Zili App से आप Z Points इकट्ठा करके ढेर सारे पैसे कमा सकते है। लेकिन इसके अलावा भी आप Zili App से पैसे कमाने के ढेर सारे तरीके हैं, जैसे- Sponsorship, Cross Promotion, Affiliate Marketing, Collaboration आदि।

इस एप्लीकेशन को 26 नवंबर 2018 में लाँच किया गया था, जिसके Downloads 10 करोड़ से भी ज्यादा हैं। अत: Zili एक बहुत ही पॉपुलर Entertainment Application है। आज भी बहुत सारे लोग इससे लाखों रूपये आराम से कमा रहे है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
Google News Follow Me
App NameZili Short Video App For India
App CategoryEntertainment Short Video
Downloads10 Cr+
Reviews by1 M
Rating4.0/5 Stars
Launch DateNov 26, 2018
Required OSAndroid 4.4 and Up
Offered ByZili (Xiaomi)
FounderLei Jun
Zili App DownloadClick Here
Official Websitewww.zilivideo.com

 

Zili App Download कैसे करें

Zili App Android और iPhone दोनों के लिए उपलब्ध है, जिसे आप क्रमश: प्ले स्टोर और एप स्टोर से आसानी से डाउनलोड कर सकते है। चलिए मैं आपको एंड्रॉइड फोन में Zili App Download कैसे करें, का तरीका बताता हूं।

  1. Zili एप डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले Play Store को ऑपन करें।
  2. अब सर्च बॉक्स में Zili App लिखकर सर्च करें।
  3. सर्च करने पर आपको Zili App Install करने के लिए एक हर बटन मिलेगा, उसे क्लिक करें।
  4. क्लिक करने पर कुछ ही मिनट में Zili App डाउनलोड हो जाएगा।

Zili App पर अकाउंट कैसे बनाए

Zili App से फ्री में पैसे कैसे कमाए, यह जानने से पहले हम इसमें अपना एक अकाउंट बनाएंगे।

  • स्टेप 1: आपको सबसे पहले Zili App डाउनलोड करना है और फिर ऑपन करना है।
  • स्टेप 2: ऐप ऑपन करने पर शॉर्ट वीडियो दिखने लग जाएंगे। आपको सबसे पहले अपनी भाषा को सेलेक्ट करना है।
  • स्टेप 3: अकाउंट बनाने के लिए आपको नीचे दिख रहे Profile/Me वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • स्टेप 4: क्लिक करने पर आपको Signup के लिए तीन विकल्प मिलेंगे जैसे- Facebook, Phone Number और Google. इसमें से आपको Phone Number वाले ऑप्शन पर सेलेक्ट करना है।
  • स्टेप 5: इसके बाद आपको अपने मोबाइल नंबर देने है जिसके बाद आपको एक OTP मिलेगा, उसे दर्ज करना है।
  • स्टेप 6: अब आपको Sign In पर क्लिक करना है, और फिर अकाउंट बनकर तैयार हो जाएगा।
  • स्टेप 7: अब आप अपनी प्रोफाइल को और अधिक एडिट कर सकते है, जिसमें आप अपना फोटो, Gender, Birth Date, Nickname, Email Id, Add YouTube आदि एडिट कर सकते है।

Zili App से पैसे कैसे कमाए

आप Zili App से डायरेक्ट Z Points से पैसे कमा सकते है, लेकिन Indirect तरीके से ज़िली एप से पैसे कमाने की बात करें तो इसके लिए बहुत सारे तरीके हैं। मैं आपको इस आर्टिकल में ज़िली एप्प से पैसे कैसे कमाए, के लिए सभी तरीके बताऊंगा।

Zili App से पैसे कमाने के तरीके

अगर आप अपने मोबाइल से घर बैठे पैसे कमाना चाहते है तो आपके लिए Zili एक जबरदस्त एप है। Zili App से पैसे कमाने के लिए आपको लगातार Short Videos बनाने होंगे, और अपने अकाउंट पर ज्यादा से ज्यादा फॉलोअर्स भी बनाने होंगे।

अगर आपके अकाउंट पर ज्यादा से ज्यादा फॉलोअर्स और Views आने लगते है तो आप निम्नलिखित तरीको से ढेर सारे पैसे कमा सकते है। आपको केवल अच्छे-अच्छे Short Videos बनाकर अपलोड करने है।

  1. Zili App में Z Points से पैसे कमाए

अगर आप जानना चाहते है कि Zili Se Paise Kaise Kamaye, तो इसके लिए आपको ज्यादा से ज्यादा Z Points इकट्ठा करने होंगे। और Z Points के लिए आपको लगातार अच्छे अच्छे Short Videos बनाने होंगे। आप जैसे-जैसे वीडियो अपलोड करते रहेंगे, वैसे-वैसे आपका लेवल भी बढ़ता जाएगा।

इसमें Instagram की तरह ही दो प्रकार के अकाउंट होते हैं – Personal और Creator Account. अगर आप लगातार अच्छे-अच्छे वीडियो अपलोड करेंगे तो आपका अपका अकाउंट Creator Account में बदल जाएगा.

इसके बाद आप जो भी वीडियो बनाएंगे, उस पर आपको अच्छे खासे Z Points (Coins) मिलेंगे। आप इन कॉइन को पैसों में बदल सकते है और फिर इन्हे Withdraw भी कर सकते है। लेकिन Coins से पैसे पैसे कमाने में काफी मेहनत लगती है।

  1. Affiliate Marketing से पैसे कमाए

Zili App में आप Affiliate Marketing से ढेर सारे पैसे कमा सकते है, लेकिन इसके लिए आपको किसी अच्छे एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वॉइन करना होगा, जैसे- Amazon, Flipkart, Myntra, Meesho आदि। इसके बाद आपको इनके प्रोडक्ट को अपने Zili Video में प्रमोट करना है।

आपको सबसे पहले किसी भी प्रोडक्ट की एफिलिएट लिंक बनानी है, और फिर उसे अपने ज़िली वीडियो के साथ शेयर करनी है। अगर कोई व्यक्ति आपकी एफिलिएट लिंक से उस प्रोडक्ट को खरीदता है तो आपको उसका Affiliate Commission मिल जाएगा।

आप Affiliate Marketing से Zili App से लाखों रूपये आराम से कमा सकते है, बसर्ते आपके वीडियो पर ज्यादा से ज्यादा Views आते हो।

  1. Collaboration से Zili App से पैसे कमाए

Zili App एक बहुत ही पॉपुलर एप्लीकेशन है जिस पर हर रोज हजारो नए क्रिएटर्स आते है, और अपने वीडियो को अपलोड करते हैं। लेकिन Zili App पर बहुत सारा Competition होने के कारण कोई भी नया क्रिएटर जल्दी फॉलोअर्स नही बढ़ा सकता है।

इसलिए बहुत सारे नए क्रिएटर अपने अकाउंट पर फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए बड़े Zili Creators से संपंर्क करते है। अगर आप Zili में एक स्टार बन चुके है, तो आप नए और छोटे क्रिएटर्स के साथ वीडियो बनाकर उनके अकाउंट को प्रमोट कर सकते है।

इसके लिए आप अपनी मर्जी से कोई भी चार्ज ले सकते है। इसी को Collaboration कहा जाता है, जिससे आप ढेर सारे पैसे कमा सकते है।

  1. Cross Promotion करके से पैसे कमाए

Zili App की मदद से आप अपने किसी दूसरे प्लेटफॉर्म जैसे की YouTube, Instagram, Moj आदि को प्रमोट कर सकते है, जिसे Self-Promotion भी कहा जाता है। इससे आप अपनी Zili ऑडियंस को अपने किसी दूसरे अकाउंट पर भेज सकते है।

अगर आपके पास YouTube Channel है तो आप Zili की ऑडियंस को अपने यूट्यूब चैनल पर भेजकर Subscribers और Views बढ़ा सकते है। इसके बाद आप अपनी यूट्यूब चैनल को Google AdSense से मोनेटाइज करके लाखों रूपये बड़े आराम से कमा सकते है।

  1. Sponsorship से Zili App से पैसे कमाए

अगर आप Zili App पर एक पॉपुलर क्रिएटर बन जाते है तो आप स्पोंसर्शिप की मदद से लाखों रूपये आराम से कमा सकते है। इसके लिए आपके अकाउंट पर ढेर सारे Followers होने चाहिए और प्रत्येक वीडियो पर अच्छे खासे Views आने चाहिए।

तब बड़ी-बड़ी कंपनीयां अपने प्रोडक्ट के प्रमोशन के लिए आपको स्पोंसर्शिप ऑफर करती है, जिससे आप प्रोडक्ट का प्रमोशन करके ढेर सारे पैसे कमा सकते है। आप स्पोंसर्शिप की मदद से Zili App से हर महीने 1 से 2.5 लाख आराम से कमा सकते है।

  1. खुद के Product बेचकर पैसे कमाए

आजकल बहुत सारे लोग ऑनलाइन सामान खरीदना काफी पसंद करते है, अत: आप अपने प्रोडक्ट को Zili app की मदद से ऑनलाइन बेच सकते है। हालांकि आप अपने प्रोडक्ट को डायरेक्ट Zili App पर लिस्ट नही कर सकते है।

इसके लिए आपको अपनी खुद की एक ईकॉमर्स वेबसाइट बनाना होगी। अन्यथा आप Amazon, Meesho आदि पर भी अपने प्रोडक्ट को लिस्ट कर सकते है। और फिर वहां से अपने प्रोडक्ट की लिंक को जनरेट करके Zili में शेयर कर सकते है. इसके बाद ऑर्डर मिलने पर आप उन्हे डिलीवर करके पैसे कमा सकते है।

  1. Zili App पर Refer करके पैसे कमाए

आप Zili App की मदद से किसी भी ऐप को रेफर करके अच्छे-खासे पैसे कमा सकते है। आपको इंटरनेट पर बहुत सारे Refer & Earn वाले ऐप मिल जाएंगे, जिन्हे Zili App में रेफर करक सकते हैं, जैसे- Groww, Upstox, Earnkaro, RozDhan, Meesho आदि।

इसके लिए आपको सबसे ज्यादा रेफरल कमीशन देने वाले ऐप को डाउनलोड करना होगा, और फिर उसमें अपना अकाउंट बनाना होगा। इसके बाद आपको उस ऐप की रेफरल लिंक या इनवाइट कोड को Zili App पर शेयर करना है। इसके बाद जो भी व्यक्ति आपकी लिंक से उस ऐप को डाउनलोड करके अकाउंट बनाएगा, तो आपको उसका रेफरल कमीशन मिल जाएगा।

1000 लाइक पर कितने पैसे मिलते है

Zili App में आपको Likes पर पैसे नही मिलेंगे। अगर आप ज़िली ऐप से पैसे कमाना चाहते है तो इसके लिए आपको Z Points को इकट्ठा करना होगा। इसमें आपको 3000 Z Points पर एक 1 रूपया मिलेगा। हालांकि इसमें आपको वीडियो अपलोड करने पर काफी सारे Z Points मिलते है, तो आप जिल्दी से ज्यादा से ज्यादा Z Points Collect कर सकते है।

वैसे आप Z Points के अलावा अन्य तरीकों से भी पैसे कमा सकते है, जिसके बारे में, मैने इस आर्टिकल में विस्तार से बताया है।

Zili App पर Video कैसे Upload करें

Zili App पर वीडियो बनाकर अपलोड करना काफी आसान है। जैसे-

  1. आपको सबसे पहले Zili App ऑपन करना है और फिर “+” वाले आइकन पर क्लिक करना है।
  2. अब आपके सामने गैलेरी के बहुत सारे वीडियो आ जाएंगे, जिनमे से कोई भी वीडियो आप सेलेक्ट कर सकते है और फिर उसे एडिट करके अपलोड भी कर सकते है।
  3. आप चाहे तो Camera वाले आइकन को क्लिक करके Zili App से ही वीडियो बना सकते है, जिसमें आप अनेक तरह के Filter, Effects और अन्य अनेक फिचर का इस्तेमाल कर सकते है।
  4. अब आपको वीडियो Publish करने के लिए Tags लगाने हैं, और फिर Publish पर क्लिक करना है।

Zili App से पैसे कैसे Withdraw करें

Zili App से आप Paytm से पैसे निकाल सकते है। जैसे-

  1. आपको अपना एप ऑपन करना है, और फिर Profile/Me के सेक्शन में जाना है।
  2. इसमें आपको Z Points वाले बटन को क्लिक करना है।
  3. इसके बाद आपको सभी Coins के बदले कितने पैसे मिलेंगे, वह दिखाई देगा। यहां पर आपको “To Withdraw” का विकल्प भी मिलेगा, उसे क्लिक करें।
  4. अब आपको अपना Withdraw Amount डालना है। लेकिन ध्यान दे कि आपके अकाउंट में कम से कम 200 रूपये होने चाहिए।
  5. Amount डालने के बाद Confirm करना है, लेकिन इससे पहले आपको अपना बैंक अकाउंट Add करना होगा।
  6. Confirm पर क्लिक करने के बाद आपको अपना Paytm UPI Id देनी है, जिसके बाद पैसे आपके पेटिएम अकाउंट में ट्रांसफर हो जाएंगे.

FAQs – Zili App से पैसे कैसे कमाए

Zili App से जुड़े कुछ ख़ास सवालों के बारे में जाने-

Q1. ज़िल्ली ऐप क्या है?

उत्तर: Zili एक Short Video Entertainment Application है, जो Tik Tok और Snapchat की तरह ही पॉपुलर और मेजदार है। इसमें आप बहुत सारे Effects और Filter की मदद से वीडियो बना सकते है और Followers बढ़ा सकते है। इसके बाद आप Zili App से बहुत सारे पैसे भी कमा सकते है।

Q2. क्या Zili App सुरक्षित है या नही?

हां, यह सुरक्षित एप्लिकेशन है, जिसे करोड़ो लोग इस्तेमाल कर रहे है। Zili एक विश्वसनीय और लोकप्रिय एप्लीकेशन है जिससे आप Real Money Earn कर सकते है। यह एप्लीकेशन प्ले स्टोर पर उपलब्ध है, इस आधार पर यह एप्लीकेशन हमारे लिए और भी ज्यादा सुरक्षित हो जाती है।

Q3. Zili App के फिचर्स क्या हैं?

Zili App में आपको बहुत सारे फीचर्स मिलते हैं, जैसे- Winners, Following, Popular, Home, Discover, Add, Notifications, Profile आदि।

  1. Home: इसमें आप उपलब्ध ढेरों Videos, शोर्ट Videos, Memes, Trending Music इत्यादि  देख सकते है।
  2. Discover: इसमें आप Trending Hashtags से जुड़े हजारों वीडियो देख सकते हैं।
  3. Winners: इसमें आप Top 100 Participant यूजर्स की लिस्ट देख सकते है।
  4. Add: इस फीचर से आप अपने वीडियो को अपलोड कर सकते है.
  5. Following: इस सेक्शन में आप अपने फॉलर्स के वीडियो को देख सकेत है।
  6. Profile: यहां से आप अपनी प्रोफाइल को एडिट कर सकते है, और इसमें अपने फॉलोअर्स व फॉलोविंग को देख सकते है।
  7. Notifications: इसमें आपको Zili की नॉटिफिकेशन मिलती है।

Q4. Zili App से कितने पैसे कमा सकते है?

Zili App से आप Z Points से हर महीने 3,000 से 7,000 रूपये कमा सकते है, लेकिन अन्य Earning Methods को इस्तेमाल करके आप हर महीने लाखो रूपये कमा सकते है। यह बहुत ही गज़ब की एप्लीकेशन है जहां पर आप Millions में अपने फॉलोअर्स बना सकते है, और फिर ढेर सारे पैसे कमा सकते है।

Conclusion – Zili App Se Paise Kaise Kamaye

Zili App पैसे कमाने के लिए एक मजेदार Short Video Sharing एप्लीकेशन है जिससे आप मनोरंजन के साथ-साथ पैसे भी कमा सकते है। आप Zili App से एक नही बल्कि अनेक तरीकों से पैसे कमा सकते है, जिसके बारे में मैने इस आर्टकिल में विस्तार से बताया है।

अगर आप जानना चाहते है कि Zili App Se Paise Kaise Kamaye, तो इस आर्टिकल पूरा अवश्य पढ़े।

10 करोड़ पाठकों की पहली पसंद Talkaaj.com अब किसी और की ज़रूरत नहीं

RELATED ARTICLES

आपके लिए | फ्री में ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए जाते है (नए आसान तरीका)

आपके लिए | Marketing Strategy क्या है? | What Is Marketing Strategy?

आपके लिए | ऐसे शुरू करें लाखों रुपये कमाने वाला न्यूज पोर्टल

आपके लिए | इलेक्ट्रॉनिक मीडिया क्या है? | What Is Electronic Media

You may also like

0 comments

Skill Pay April 25, 2023 - 2:22 pm

Nice article …..thanks for sharing
Paise kamane wala app | Skill pay

Reply
Sukanya November 29, 2023 - 4:47 pm

Thanks for sharing!
This article is really nice and informative for us and we all are related to this. Also many more things that we should learn from this article. To know more details about it you can visit our given website

Reply

Leave a Comment

www.talkaaj.com_ (2)

TalkAaj (Aaj Ki Baat)
Read Hindi news from the country and the world on TalkAaj.com, know every update on business, entertainment, government schemes, education, jobs, sports and politics. Read all Hindi …
Contact us: Talkaajnews@gmail.com

All Right Reserved. Designed and Developed by talkaaj.com

दुनिया की 7 सबसे महंगी कारें, जानकर हो जाएंगे हैरान जिम ट्रेनर ने प्रेमानंद महाराज से पूछा, “बच्चे देसी खाने से दूर क्यों हो रहे हैं?” यह जवाब मिला पैरों से रौंदा, गंदी बाल्टी में डाला और…, देखें कैसे बनता है सोया चाप, VIDEO Top 10 Mobile Brands in India 2024 Best Places To Visit In Singapore 2024