Apple iPhone 15 Series में मिलेगे इस बार ये बेहतरीन फीचर्स,  देखकर दिल हो जायेगा खुश!

Apple iPhone 15 Series
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
5/5 - (1 vote)

iPhone 15 Series In Hindi | Apple iPhone 15 Series में मिलेगे इस बार ये बेहतरीन फीचर्स,  देखकर दिल हो जायेगा खुश!

Apple ने 12 सितंबर को देर रात आयोजित एक इवेंट के दौरान अपनी नई iPhone 15 सीरीज लॉन्च की। नई सीरीज को iPhone 14 के अपग्रेड के रूप में लॉन्च किया गया है। इसके तहत iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max को पेश किया गया है।

Apple ने अपनी नई iPhone 15 सीरीज लॉन्च कर दी है. इसके बैक पैनल का डिजाइन iPhone 13 और iPhone 14 जैसा ही रखा गया है। इस बार इस सीरीज में iPhone 14 Pro सीरीज की तरह डायनामिक आइलैंड फीचर दिया गया है। ग्राहकों को iPhone 15 सीरीज के लिए 6.1 इंच और 6.7 इंच साइज के दो विकल्प मिलेंगे। साथ ही डिस्प्ले में पहले से ज्यादा ब्राइटनेस भी मिलेगी।

Online Make Money Easy way

इस बार iPhone 15 Series में यूजर्स को 48MP का प्राइमरी कैमरा मिलेगा। इसमें सेंसर शिफ्ट फीचर और 2X ऑप्टिकल ज़ूम का सपोर्ट भी मिलेगा। वहीं, नए फोन में ट्रू-डेप्थ फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। फोन में हाई परफॉर्मेंस A16 Bionic प्रोसेसर भी दिया गया है। यही प्रोसेसर पिछले साल iPhone 14 Pro मॉडल में भी दिया गया था। इसमें पहले से बेहतर बैटरी भी मिलेगी। इस श्रृंखला में आपातकालीन एसओएस सेवा भी उपलब्ध होगी।

USB Type-C

इस बार नए iPhone 15 Series में यूजर्स को चार्जिंग के लिए USB Type-C पोर्ट का सपोर्ट मिलेगा। यानी कि फोन से लाइटनिंग पोर्ट हटा दिया गया है। यह पोर्ट अब अधिकांश नए एंड्रॉइड में पाया जाता है।

iPhone 15 और iPhone 15 Plus की कीमत

iPhone 15 के 128GB वेरिएंट की कीमत 79,900 रुपये रखी गई है. वहीं, iPhone 15 Plus के 128GB वेरिएंट की कीमत 89,900 रुपये रखी गई है.

iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max भी लॉन्च

Apple के ‘Wonderlust’ इवेंट में iPhone 15 और 15 Plus के अलावा iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max भी लॉन्च किए गए हैं. इनमें A17 बायोनिक प्रोसेसर दिया गया है। इनमें एक खास कस्टमाइजेबल एक्शन बटन दिया गया है। ऐसा ही एक बटन Apple Watch Ultra में मिलता है। सबसे बड़ी बात यह है कि इन फोन में एंड्रॉइड की तरह यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट भी मौजूद है। दोनों फोन क्रमशः 6.1-इंच और 6.7-इंच सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले के साथ लॉन्च किए गए हैं। इनमें 48MP का प्राइमरी कैमरा भी है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Google News Follow Me

iPhone 15 Pro के बेस 128GB वेरिएंट की कीमत 1,34,900 रुपये रखी गई है. ग्राहक iPhone 15 Pro Max के 256GB वेरिएंट को 1,59,900 रुपये में खरीद पाएंगे. प्री-बुकिंग 15 सितंबर से शुरू होगी और बिक्री 22 सितंबर से शुरू होगी।

वेबसाइट / न्यूज़ पोर्टल बनवाने के लिए Click करे :-

Apple Watch Series 9 भी हुई लॉन्च

Apple ने iPhone 15 सीरीज के साथ नई Apple Watch Series 9 भी लॉन्च की है। इस वॉच में एक नई चिप दी गई है. वहीं, इसमें खास डबल-टैप फीचर दिया गया है। इससे फोटो क्लिक करने और कॉल रिसीव करने जैसे काम सिर्फ दो उंगलियों के टैप से किए जा सकते हैं। नई घड़ी की कीमत 399 डॉलर यानी लगभग 30,064 रुपये रखी गई है। इसके अलावा कंपनी ने Apple Watch Ultra के अपग्रेड के तौर पर Watch Ultra 2 भी लॉन्च किया है।

How to Back Up Your Windows 11 PC in 15 Minutes or Less

joinwhatsapp 300x73 1

और पढ़िए –टेक्नोलॉजी से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें

Talkaaj

NO: 1 हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Talkaaj.com (बात आज की)

(देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले पढ़ें Talkaaj (बात आज की) पर , आप हमें FacebookTelegramTwitterInstagramKoo और  Youtube पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

READ ALSO | बिजली बार बार जानें की टेंशन खत्म, घर लाए सस्ता Portable Solar Power Generator, 6 से 7 घंटें का बैकअप मिलता है

Posted by Talk-Aaj.com

Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
LinkedIn
Picture of TalkAaj

TalkAaj

हैलो, मेरा नाम PPSINGH है। मैं जयपुर का रहना वाला हूं और इस News Website के माध्यम से मैं आप तक देश और दुनिया से व्यापार, सरकरी योजनायें, बॉलीवुड, शिक्षा, जॉब, खेल और राजनीति के हर अपडेट पहुंचाने की कोशिश करता हूं। आपसे विनती है कि अपना प्यार हम पर बनाएं रखें ❤️

Leave a Comment

Top Stories