Aaj Ki Badi Khabar: 08 फरवरी शाम की बड़ी खबरें | Big News Today In Hindi

Big News Today In Hindi
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
5/5 - (1 vote)

Aaj Ki Badi Khabar: 08 फरवरी शाम की बड़ी खबरें | Big News Today In Hindi

1 ‘राम मंदिर का सैंकड़ों वर्ष पुराना सपना पूरा हुआ’, श्रील प्रभुपाद की जयंती पर बोले PM मोदी

2 पीएम ने कहा कि आज करोड़ों देशवासी राष्ट्रभक्ति की ऊर्जा लेकर अमृतकाल में प्रवेश कर चुके हैं। इस अमृतकाल में हमनें अपने भारत को विकसित बनाने का संकल्प लिया है। हम राष्ट्र को देव मानकर, देव से देश का विजन लेकर आगे बढ़ रहे हैं

3 सरकार के व्हाइट पेपर से पहले कांग्रेस का ब्लैक पेपर, मोदी ने कहा- यह काले टीके जैसा, ताकि विकास को नजर न लगे

4 प्रधानमंत्री मोदी ने मनमोहन सिंह की जमकर तारीफ की,मुझे याद है जब वोटिंग के दौरान, ये तय था कि सत्ता पक्ष जीतेगा फिर भी डॉ. मनमोहन सिंह व्हीलचेयर पर सदन में आए और अपना वोट दिया। ये अपनी जिम्मेदारियों के प्रति सतर्कता का उदाहरण है। सवाल ये नहीं है कि वो किस को ताकत देने आए थे। मैं मानता हूं कि वो लोकतंत्र को ताकत देने आए थे।’

5 मनमोहन सिंह छह बार के सांसद हैं और वे साल 2004-2014 तक देश के 13वें प्रधानमंत्री रहे। पीवी नरसिम्हा की सरकार में मनमोहन सिंह वित्त मंत्री रहे थे और उन्हीं के कार्यकाल के दौरान देश की अर्थव्यवस्था में उदारीकरण का दौर शुरू हुआ।

6 पीएम मोदी जन्म से पिछड़ी जाति से नहीं हैं’, राहुल गांधी का आरोप,राहुल गांधी ने कहा ‘तेली समुदाय को साल 2000 में भाजपा ने ओबीसी में शामिल किया। वे (पीएम मोदी) सामान्य वर्ग में पैदा हुए थे…वे कभी भी जातिगत जनगणना को नहीं कराएंगे क्योंकि वे ओबीसी में पैदा नहीं हुए थे

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Google News Follow Me

7 भाजपा के साथ नई सियासी पारी शुरू करेंगे आचार्य कृष्णम!, बोले- जैसा भगवान का आदेश होगा; वैसा फैसला लेंगे

8 किसानों को पुलिस ने नोएडा में रोका, दिल्ली कूच करने की थी तैयारी; बॉर्डर पर लगा लंबा जाम

9 OPS: केंद्र को 6 हफ्ते का अल्टीमेटम, पुरानी पेंशन नहीं तो होगी हड़ताल, रेलवे-रक्षा समेत बंद होंगे सरकारी दफ्तर

10 सर्वे: यूपी में सपा-कांग्रेस को साथ आना ही होगा, वरना BSP जैसी दुर्गति की आशंका

11 मूड ऑफ द नेशल का पहला आंकड़ा सामने आया है, बीजेपी का वोट शेयर 49 फीसदी से बढ़कर 52 के पार पहुंच गया है, जिसमें बीजेपी को 70 सीटें मिलती हुई दिखाई दे रही हैं. इसके अलावा कांग्रेस को एक सीट और समाजवादी पार्टी को सात सीटें मिलती हुई दिखाई दे रही हैं. वहीं मायावती की पार्टी बीएसपी इस बार फिर जीरो पर पहुंचती दिखाई दे रही है

12 इंडिया टुडे-सी वोटर के मूड ऑफ द नेशन सर्वे के मुताबिक, बीजेपी राजस्थान में क्लीन स्वीप करते हुए दिख रही है. इस बार लोकसभा चुनाव में बीजेपी 25 में से 25 सीटों पर परचम लहरा रही है. पिछले चुनावों में एनडीए में शामिल हनुमान बेनीवाल ने हनुमानगढ़ सीट से जीत हासिल की थी, लेकिन बाद में वो किसानों के मुद्दों पर एनडीए को छोड़ दिया था

13 महाराष्ट्र में अगर आज चुनाव हो जाएं तो महाविकास अघाड़ी बीजेपी, शिंदे और अजित पवार गुट पर भारी पड़ते हुए दिख रही है. मूड ऑफ द नेशन पर विपक्षी गठबंधन को 48 में 26 सीटें मिलते हुए दिख रही हैं. महाराष्ट्र में बीजेपी गठबंधन को 22, कांग्रेस को 12 और शिवसेना (उद्धव)-एनसीपी (शरद पवार)  को 14 सीटें मिल रही हैं

14 केरल में लोकसभा की कुल 20 सीटें हैं. मूड ऑफ द नेशन सर्वे के मुताबिक, अगर आज चुनाव हुए तो कांग्रेस गठबंधन को 18 सीटें मिल सकती हैं. जबकि लेफ्ट गठबंधन दो सीटों पर सिमट सकता है.

15 आंध्र प्रदेश में अगर अभी वोटिंग हो जाए तो लोकसभा की 25 में से 17 सीटें चंद्रबाबू नायडू की पार्टी टीडीपी को मिल सकती हैं, जबकि जगन मोहन की पार्टी को आठ सीटें मिल सकती हैं. यहां कांग्रेस और बीजेपी को खाली हाथ बैठना पड़ा है.

16 मूड ऑफ द नेशन सर्वे में दिल्ली के अंदर एक बार बीजेपी फिर क्लीन स्वीप करती दिख रही है. दिल्ली की सातों सीट बीजेपी जीत सकती है. वहीं, वोट शेयर की बात की जाए तो इसमें आम आदमी पार्टी तीसरे नंबर पर है. बीजेपी को 56 प्रतिशत से ज्यादा वोट मिलते दिख रहे हैं तो वहीं कांग्रेस को 22 फीसदी से ज्यादा वोट मिलने का अनुमान है

17 इंडिया टुडे और सी वोटर के सर्वे ‘मूड ऑफ द नेशन’  में छत्तीसगढ़ में भी बीजेपी को बंपर फायदा होता दिखाई दे रहा है. यहां बीजेपी को 10 सीट मिल रही हैं, जबकि कांग्रेस सिर्फ एक सीट पर सिमटती दिख रही है.

18 मूड ऑफ द नेशन के मुताबिक, मध्य प्रदेश में बीजेपी को 27 सीटें मिलती हुई दिख रही हैं, जबकि कांग्रेस को सिर्फ दो सीटों से संतोष करना पड़ सकता है. हालांकि सर्वे के मुताबिक, इस चुनाव में कांग्रेस को एक सीट का फायदा हो सकता है, जिसमें पार्टी को सिर्फ एक ही सीट मिली थी
19 तमिलनाडु में अगर आज चुनाव होते हैं तो सत्तारूढ़ गठबंधन क्लीन स्वीप करते हुए दिख रहा है. यहां डीएमके को 31 सीटें मिलते हुए दिख रही हैं, जबकि कांग्रेस के खाते में आठ सीटें जा रही हैं. बता दें कि डीएमके और कांग्रेस गठबंधन में चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं AIADMK, लेफ्ट, बीजेपी समेत अन्य क्षेत्रीय पार्टियों के खाते खुलते नहीं दिख रहे हैं.

20 मूड ऑफ द नेशन के मुताबिक, हरियाणा की 10 सीटों में से बीजेपी प्लस को 8 सीटें मिलती दिखाई दे रही हैं. इनमें से एक सीट जेजेपी को मिल रही है. इसके अलावा कांग्रेस को दो सीटों का फायदा हो रहा है. कांग्रेस को पिछले चुनाव में कोई सीट नहीं मिली थी

21 हिमाचल प्रदेश में लोकसभा की चार सीटें हैं. इंडिया टुडे के मूड ऑफ द नेशन के मुताबिक, बीजेपी को सभी सीटों पर जीत मिलती दिख रही है. हिमाचल में कांग्रेस की सरकार है, उसके बावजूद हिमाचल में पार्टी को कोई भी सीट मिलते नहीं दिख रही है.

22 पंजाब में पिछले लोकसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को सिर्फ एक सीट मिली थी. उसके अलावा कांग्रेस को 8 सीटें मिली थीं, जो कि इस बार घटकर 5 पर पहुंच रही हैं. जबकि अकाली दल को दो सीटें मिली थीं, जोकि एक पर पहुंच रही है. वहीं बीजेपी अपनी दोनों सीट बचाती हुई दिख रही है

23 अखिलेश ने भी मान लिया एनडीए में जा रही RLD? बोले- बीजेपी दलों को तोड़ना, नेताओं का मुंह बंद करना जानती है

24 राजस्थान- बिजली मुफ्त, महिला-बुजुर्गों को तोहफा और शिक्षा पर बड़े ऐलान,आज राजस्थान बजट हुई घोषणा

25 शेयर बाजार में बड़ी गिरावट, सेंसेक्स निफ्टी दोनों जोरदार गिरावट के साथ बंद हुआ

Rajasthan Om Shape Temple: 1008 शिव आकृतियां, 12 ज्योतिर्लिंग…पाली में बना दुनिया का पहला ॐ आकार का मंदिर, देखे Video

(देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले पढ़ें Talkaaj (बात आज की) पर , आप हमें FacebookTwitterInstagramKoo और  Youtube पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
LinkedIn
Picture of TalkAaj

TalkAaj

हैलो, मेरा नाम PPSINGH है। मैं जयपुर का रहना वाला हूं और इस News Website के माध्यम से मैं आप तक देश और दुनिया से व्यापार, सरकरी योजनायें, बॉलीवुड, शिक्षा, जॉब, खेल और राजनीति के हर अपडेट पहुंचाने की कोशिश करता हूं। आपसे विनती है कि अपना प्यार हम पर बनाएं रखें ❤️

Leave a Comment

Top Stories