इलेक्ट्रिक कार इंश्योरेंस लेते समय इन बातों का रखें ध्यान, वरना आपकी जेब पर होगा भारी असर! | Electric Car insurance Tips In Hindi

Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
5/5 - (2 votes)

Electric Car insurance Tips In Hindi | इलेक्ट्रिक कार इंश्योरेंस लेते समय इन बातों का रखें ध्यान, वरना आपकी जेब पर होगा भारी असर! 

Electric Car insurance Tips : इलेक्ट्रिक कारों का insurance कराते समय कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है। क्योंकि ये सामान्य IC इंजन वाली कारों से अलग होती हैं इसलिए इनमें कुछ ऐडऑन लेना न भूलें।

TalkAaj Automobile Desk:- पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों और हाल ही में आई स्क्रैपेज पॉलिसी के बाद अब लोगों का रुझान इलेक्ट्रिक वाहनों (Electric Car) की ओर बढ़ रहा है। खासकर इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री में तेजी से इजाफा हुआ है। ऊंची कीमत के बावजूद इनके रखरखाव और चलाने की लागत कम होने के कारण लोग इन्हें लेने में अधिक रुचि रखते हैं।

हालाँकि इनसे जुड़ी कुछ समस्याएँ भी हैं, लेकिन इनका समाधान भी है। लेकिन इलेक्ट्रिक कार खरीदते समय और बाद में उसका insurance कराते समय लोग कुछ गलतियां कर बैठते हैं। क्योंकि ये सामान्य कारों से अलग होती हैं इसलिए इनका इंश्योरेंस लेने से पहले कुछ खास बातों का ध्यान रखना पड़ता है।

हालांकि फिलहाल इलेक्ट्रिक कारों को लेकर ज्यादा मैकेनिकल शिकायतें नहीं हैं, लेकिन फिर भी इंश्योरेंस लेते समय कुछ बातों को समझना जरूरी है। इससे आप भविष्य में किसी भी परेशानी से बच जाएंगे और आपकी जेब पर भी बोझ नहीं पड़ेगा। आइए जानते हैं वो कौन सी बातें हैं जिनका ध्यान रखना जरूरी है।

READ ALSO | इस सस्ती कार ने सबको पछाड़ा बिक्री में बनी नंबर-1, बेस्ट फीचर्स बेहतरीन माइलेज जानिए सबकुछ?

IDV का ख्याल रखें

ईवी की कीमत अन्य कारों की तुलना में अधिक है। इसलिए बीमा मूल्य यानी आईडीवी का खास ख्याल रखने की जरूरत है. बीमा लेते समय यह जरूर देख लें कि आपकी कार की कीमत और Insurance Data Validation (IDV) बराबर हो। क्योंकि बीमा कंपनी किसी भी तरह का क्लेम आईडीवी के आधार पर ही पास करती है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Google News Follow Me

इलेक्ट्रिक पार्ट्स का एड ऑन लें

इंश्योरेंस के साथ न सिर्फ कार के मैकेनिकल या एक्सीडेंटल क्लेम के क्लॉज की जांच करें, बल्कि बैटरी पैक, पावर सप्लाई यूनिट जैसे इलेक्ट्रॉनिक पार्ट्स का भी इंश्योरेंस कवर लें। इसके लिए आपको ऐड ऑन लेना होगा यानी इसे सामान्य इंश्योरेंस में जोड़ना होगा, जिससे आपको कुछ रुपये ज्यादा प्रीमियम देना पड़ सकता है, लेकिन यह आपके लिए फायदेमंद साबित होगा।

READ ALSO |  Mahindra Thar.e बाज़ार में आते ही मचेगा तहलका, Mahindra Thar Electric का लुक है शानदार 

जीरो डेप कवर

इंश्योरेंस लेते समय यह जरूर जांच लें कि आपको जीरो डेप्रिसिएशन कवर दिया गया है। यह सामान्य बीमा से अलग है और इसमें आपकी कार का मूल्यह्रास सामान्य इंश्योरेंस से कम वसूला जाता है। जिससे अगर आपको अपनी कार का इंश्योरेंस लेना हो तो आपको सही कीमत मिलती है।

सैटलमेंट रेश्यो क्या है

आप जिस कंपनी से इंश्योरेंस ले रहे हैं, उसके संबंध में यह जरूर जांच लेना चाहिए कि उसका क्लेम सेटलमेंट रेशियो क्या है। यानी क्लेम की गई रकम के बदले वह कंपनी कितना पैसा देती है। ये सारी जानकारी आपको इंटरनेट पर मिल जाएगी साथ ही दूसरी कंपनियों से तुलना भी देखने को मिलेगी. उस कंपनी का बीमा लें जिसका क्लेम सेटलमेंट रेशियो अधिक हो।

joinwhatsapp 300x73 1

और पढ़िए –ऑटोमोबाइल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें

Talkaaj

NO: 1 हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Talkaaj.com (बात आज की)

देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले पढ़ें Talkaaj (बात आज की) पर फॉलो करें Talkaaj News को FacebookTelegramTwitterInstagramKoo.

Posted by TalkAaj.com

Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
LinkedIn
Picture of TalkAaj

TalkAaj

हैलो, मेरा नाम PPSINGH है। मैं जयपुर का रहना वाला हूं और इस News Website के माध्यम से मैं आप तक देश और दुनिया से व्यापार, सरकरी योजनायें, बॉलीवुड, शिक्षा, जॉब, खेल और राजनीति के हर अपडेट पहुंचाने की कोशिश करता हूं। आपसे विनती है कि अपना प्यार हम पर बनाएं रखें ❤️

Leave a Comment

Top Stories