Shocking Video: लड़कियों ने स्कूटर पर किया अश्लील डांस, पुलिस ने काटा 33000 का चालान! देखे Video
Shocking Video: दिल्ली मेट्रो के बाद अब नोएडा में होली के दिन स्कूटर पर दो लड़कियों के अश्लील डांस का वीडियो वायरल हो रहा है. हालांकि सोशल मीडिया पर लोगों की शिकायत के बाद यूपी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है.
पुलिस ने सोशल साइट X पर बताया कि ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर स्कूटर मालिक का 33 हजार रुपये का चालान काटा गया है.
स्कूटर पर अश्लील डांस, 33 हजार रुपये का चालान कटा:
— Noida Traffic Police (@noidatraffic) March 25, 2024
दरअसल, नोएडा से वायरल हो रहे इस वीडियो में एक स्कूटर पर तीन लोग सवार नजर आ रहे हैं. एक लड़का स्कूटर चला रहा है जबकि दो लड़कियां पीछे बैठकर एक-दूसरे को रंग लगा रही हैं। इस दौरान वह कई बार अश्लील हरकतें भी करती नजर आती हैं. बैकग्राउंड में अंग लगा ले गाना बज रहा है.
#HoliCelebration@uptrafficpolice @Uppolice @dtptraffic
गाड़ी नंबर – (UP16C – X0866)
बिना हेलमेट इए ड्राइविंग ट्रिपिंलिंग और स्टंट किया जा रहा है आपसे अनुरोध है इन लोगो पर करएवाही करें @zoo_bear @WasimAkramTyagi @007AliSohrab pic.twitter.com/FpJXzGWtfr— Shiekh Mohd Aqib (@Mohd_Aqib9) March 25, 2024
इस वीडियो को देखने के बाद यूजर्स तरह-तरह के कमेंट कर पुलिस से कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. होली से पहले नोएडा पुलिस ने भी एडवाइजरी जारी की थी कि त्योहारों के दौरान ट्रैफिक नियम तोड़ने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
(देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले पढ़ें Talkaaj (बात आज की) पर , आप हमें Facebook, Twitter, Instagram, Koo और Youtube पर फ़ॉलो करे.)