Table of Contents
1 अक्टूबर से बेकार हो जाएंगे इन तीन बैंकों के चेकबुक (Checkbooks), चेक करें अपना बैंक
TalkAaj Desk :- इलाहाबाद बैंक (Allahabad Bank), ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स (Oriental Bank of Commerce) और यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया (United Bank of India) की चेकबुक (Checkbooks) 1 अक्टूबर से बेकार हो जाएंगी। ऐसे में इन बैंकों के ग्राहक 1 अक्टूबर से पहले इन बैंकों में जाकर अपनी Checkbooks बदलवा लें।
बैंकों के विलय के बाद ग्राहकों को व्यवस्था को समझने का समय दिया गया। उसके बाद मर्ज किए गए बैंकों के चेक बुक और IFSC कोड में बदलाव किया गया। अब इन बैंकों में एक बार फिर बड़ा बदलाव होने जा रहा है। देश के तीनों बैंकों का अन्य बैंकों में विलय हो गया है। जिससे उनकी चेक बुक में बदलाव होने जा रहा है। 1 अक्टूबर से इन बैंकों के चेकबुक बदल जाएंगे।
यह भी पढ़िए | सरकार की बड़ी काम की योजना, ऐसे करें बिटिया (Girl Child) के लिए 11 लाख रुपये का इंतजाम
इन बैंकों की चेकबुक होंगी बेकार
दरअसल ये तीन बैंक कोई और नहीं बल्कि इलाहाबाद बैंक (Allahabad Bank) , ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स (Oriental Bank of Commerce) और यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया (United Bank of India) हैं। जिसका चेकबुक और MICR कोड 1 अक्टूबर से बेकार हो जाएगा। इलाहाबाद बैंक का इंडियन बैंक में विलय हो गया है, जो 1 अप्रैल 2020 से लागू हो गया है। जबकि ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स और यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया को पंजाब नेशनल बैंक (PNB) में मिला दिया गया था, जो आया था। 1 अप्रैल 2019 से प्रभावी।
पहले ही ट्वीट कर दी जानकारी
इंडियन बैंक की ओर से अगस्त माह में ट्वीट कर जानकारी दी गई थी कि Allahabad Bank का MICR कोड और चेकबुक 30 सितंबर 2021 तक ही चलेगा, जिसके बाद उन्हें अमान्य घोषित कर दिया जाएगा. यानी 1 अक्टूबर 2021 से बैंक का MICR कोड और चेकबुक (Checkbooks) अमान्य हो जाएगा। अगर आप बिना किसी रुकावट के अपना बैंकिंग ट्रांजेक्शन जारी रखना चाहते हैं तो ग्राहकों को 1 अक्टूबर 2021 से पहले नई चेक बुक मिल सकती है। इंडियन बैंक के मुताबिक ग्राहक नई चेक बुक नजदीकी शाखा से प्राप्त कर सकते हैं। या आप चाहें तो इंटरनेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग के जरिए भी अप्लाई कर सकते हैं।
यह भी पढ़िए | Amul, Post office या Aadhar की फ्रेंचाइजी (Franchise) लेकर अपना कारोबार शुरू करें हर महीने लाखों की कमाई, तरीका जानिए
पीएनबी ने भी ग्राहकों को किया अलर्ट
वहीं पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) ने भी ट्वीट कर जानकारी दी है कि Oriental Bank of Commerce और United Bank of India की पुरानी चेकबुक (Checkbooks) 1 अक्टूबर 2021 से काम नहीं करेगी. ऐसे ग्राहक इन दोनों बैंकों की पुरानी चेकबुक को नए से बदल दें. PNB IFSC और MICR के साथ पीएनबी चेकबुक जल्द से जल्द। इसके लिए ATM, इंटरनेट बैंकिंग या पीएनबी वन के जरिए आवेदन कर सकते हैं। इससे पहले पीएनबी ने ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स और यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया के चेक की वैधता 30 जून 2021 तक बढ़ा दी थी।