Google अपनी सारी सर्विस बंद कर रहा है, Photos, Mail, Document सारा डेटा हो जायेगा साफ, जानिए क्या करना चाहिए

Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
5/5 - (1 vote)
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Google अपनी सारी सर्विस बंद कर रहा है, Photos, Mail, Document सारा डेटा हो जायेगा साफ, जानिए क्या करना चाहिए | Google Services will be shutting down December 2023

अगर आप Google Services का इस्तेमाल करते हैं तो यह जरूरी खबर आपके लिए है। गूगल सर्विसेज यानी जीमेल से लेकर गूगल ड्राइव, गूगल फोटोज आदि। गूगल इन्हें बंद करने वाला है।बंद से मतलब टोटल क्लोज़. टाइमलाइन दिसंबर 2023 है। इतना ही नहीं अकाउंट के साथ पूरा डेटा भी जाएगा। बोले जाने पर कॉन्टैक्ट्स, फोटोज, फाइल्स सब डिलीट हो जाएंगे। अब गूगल ऐसा क्यों करने जा रहा है और अगर आपका जीमेल अकाउंट उसकी जद में नहीं है तो हम आपको बताते हैं।

गूगल ने ब्लॉग में किया ऐलान

टेक दिग्गज ने अपनी एक ब्लॉग पोस्ट में अकाउंट डिलीट करने के बारे में बताया है. ब्लॉग के मुताबिक कंपनी ऐसे अकाउंट को हमेशा के लिए डिलीट करने वाली है जो पिछले दो साल से इनैक्टिव हैं. आसान भाषा में कहें तो अगर आपने पिछले दो साल में अपने गूगल अकाउंट से एक बार भी लॉगिन नहीं किया है तो दिसंबर 2023 आखिरी तारीख होगी उसके अस्तित्व की.

अब आपके मन में सवाल होगा कि ऐसा कौन ही करता है भला. ये जानने से पहले एक बात समझने वाली है. गूगल अकाउंट से मतलब जीमेल अकाउंट, जिसका इस्तेमाल गूगल की तमाम सर्विसेज में लॉगिन करने और उसके फीचर्स का मजा उठाने के लिए होता है. वैसे कुछ सर्विस, जैसे सर्च या यूट्यूब बिना अकाउंट के भी इस्तेमाल हो सकती हैं, लेकिन सीमित फीचर्स के साथ.

बात जीमेल अकाउंट की तो हम में से कई लोग एक से ज्यादा गूगल अकाउंट बनाकर रखते हैं. ऐसा चाहे मुफ़्त वाले 15 जीबी स्टोरेज का फायदा उठाने के लिए हो या फिर पर्सनल और बिजनेस अकाउंट को अलग-अलग रखने के लिए. अब अकाउंट तो बना लिया, लेकिन शायद इस्तेमाल करना भूल गए. भूल गए तो झूल गए क्योंकि गूगल ऐसे अकाउंट उड़ाने वाला है.

गूगल ऐसा क्यों कर रहा?

गूगल के मुताबिक अकाउंट की सिक्योरिटी को और पुख्ता करने के लिए वो ये कदम उठा रहा है. ऐसे इनैक्टिव अकाउंट में 2-Step Verification ( 2FA) इनेबल नहीं होना भी सबसे बड़ा कारण हैं. गूगल ने साल 2021 में ही हर जीमेल अकाउंट के लिए 2 स्टेप वेरिफिकेशन अनिवार्य कर दिया था. कंपनी के मुताबिक ऐसे इनैक्टिव अकाउंट की संख्या कुल जीमेल अकाउंट का सिर्फ 10 फीसदी है, लेकिन ऐसे अकाउंट सबसे ज्यादा खतरनाक हैं. हैकर्स इसमें आसानी से सेंध लगा सकते हैं.

सारे अकाउंट एक साथ बंद होंगे

इसका जवाब है नहीं. पढ़ने में भले 10 फीसदी लगे, लेकिन ऐसे अकाउंट की संख्या करोड़ों में हैं. इसलिए गूगल स्टेप-बाई-स्टेप इसको अमल में लाएगा. सबसे पहले वो अकाउंट डिलीट होंगे जो सिर्फ एक बार इस्तेमाल हुए. माने की अकाउंट बनाया और फिर कभी इस्तेमाल ही नहीं किया. गूगल अकाउंट डिलीट करने से पहले इनैक्टिव अकाउंट पर और उससे जुड़े रिकवरी ईमेल (अगर आपने ऐड किया हुआ है तो) पर कई बार नोटिफिकेशन भेजेगा. इसके बाद भी अगर कोई रिस्पॉन्स नहीं आया तो फिर कहानी खत्म.

a GIF showing a google account sign in and security checkup

आप क्या कर सकते हैं?

बहुत आसान है. ऐसे अकाउंट को लॉगिन कीजिए और अपने डिटेल अपडेट कीजिए, मसलन फोन नंबर, रिकवरी ईमेल, 2 स्टेप वेरिफिकेशन आदि. अकाउंट बना रहेगा. जो आपको अकाउंट नहीं रखना है तो अपना डेटा डाउनलोड करके काम खत्म कीजिए. वैसे अगर आपके गूगल अकाउंट से यूट्यूब लॉगिन है या फिर सर्च के लिए भी वही अकाउंट इस्तेमाल करते हैं तो भी फिकर नॉट. गूगल अकाउंट का इस्तेमाल अगर दूसरे ऐप्स पर लॉगिन के लिए करते हैं तो भी अकाउंट बचा रहेगा.

 

Related Articles:-

Posted by Talk Aaj.com

click here
NO: 1 हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Talkaaj.com (बात आज की)

Talkaaj

 

 

Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
Print

Leave a Comment

Top Stories

Sapna Choudhary Net Worth

सपना चौधरी कुछ ही घंटों में कमाती हैं लाखों, 3 घंटे की फीस सुनकर चौंक जाएंगे आप, नेटवर्थ जानकर रह जाएंगे दंग! | Sapna Choudhary Net Worth

WhatsApp Group Join Now Telegram Group Join Now Sapna Choudhary Net Worth In Hindi : सपना चौधरी कुछ ही घंटों में कमाती हैं लाखों, 3

DMCA.com Protection Status