Table of Contents
New Traffic Rules On Modification Bike In Hindi 2023: बाइक वालों के लिए बड़ी खबर, पुलिस काट रही है 25000 का चालान और बाइक हो सकती है जब्त
Talkaaj Automobile Desk:- जिन गाड़ियों में किसी भी तरह का मॉडिफिकेशन किया गया है, पुलिस उन्हें ढूंढकर चालान काट रही है. ऐसी बाइकें दूर से ही पहचानी जा सकती हैं। कई ट्रैफिक नियमों में चालान 25 हजार तक बढ़ा दिया गया है.
नए ट्रैफिक नियमों को लेकर अब पुलिस काफी सख्त हो गई है. जिसके चलते दोपहिया वाहन चालकों पर जुर्माना लगाया जा रहा है. इनमें सभी प्रकार की मोटरसाइकिलें और स्कूटर शामिल हैं। दरअसल, जिन गाड़ियों में किसी भी तरह का मॉडिफिकेशन किया गया है, पुलिस उन्हें ढूंढकर चालान काट रही है. ऐसी बाइकें दूर से ही पहचानी जा सकती हैं।
आज की बड़ी खबरें देखे
कई ट्रैफिक नियमों में चालान 25 हजार तक बढ़ा दिया गया है. साथ ही ड्राइविंग लाइसेंस रद्द करने और सजा का भी प्रावधान है. ऐसे में आपने भी अपनी बाइक में किसी तरह का मॉडिफिकेशन कराया है तो आपको सावधान होने की जरूरत है. या यूं कहें कि उस संशोधन को तुरंत हटा दें. यहां हम संशोधन की 3 शर्तें बता रहे हैं. जिससे आपका तगड़ा चालान कट सकता है.
1. टू-व्हीलर मॉडिफिकेशन पर चालान
अगर आपने अपने टू-व्हीलर यानी बाइक या स्कूटर को मॉडिफाई कराया है तो आपको सावधान रहने की जरूरत है। पुलिस मॉडिफाइड बाइकों को पकड़कर उनका चालान कर रही है। नए ट्रैफिक नियमों के तहत किसी भी वाहन में किया गया मॉडिफिकेशन गैरकानूनी है. इसके लिए आप पर जुर्माना लगाया जा सकता है. बाइक भी जब्त की जा सकती है.
2. मॉडिफाइड साइलेंसर पर चालान
कई लोग अपनी बाइक के साइलेंसर को भी मॉडिफाई कराते हैं. अक्सर रॉयल एनफील्ड बुलेट में इस्तेमाल होने वाले साइलेंसर का क्रेज ज्यादा देखा गया है। लोग बाइक में ऐसा साइलेंसर लगवाते हैं जो तेज आवाज करता हो या फिर उससे पटाखे छूटते हों। ऐसे साइलेंसर का इस्तेमाल करने पर ट्रैफिक पुलिस आपको पकड़कर चालान कर देगी. इन साइलेंसर को ध्वनि प्रदूषण में गिना जाता है.
3. फैंसी नंबर प्लेट पर चालान
मोटर वाहन अधिनियम के अनुसार, वाहनों में फैंसी नंबर प्लेट का उपयोग करना गैरकानूनी है। सरकार ने नंबर प्लेट के लिए एक स्टाइल शीट तय की है. इसके तहत नंबर प्लेट पर सभी अंक साफ-साफ दिखने चाहिए और मनमाने तरीके से नहीं लिखे होने चाहिए. हमेशा आरटीओ प्रमाणित नंबर प्लेट का प्रयोग करें। कई लोग नंबर प्लेट में टेढ़े-मेढ़े शब्दों का प्रयोग करते हैं।
और पढ़िए –ऑटोमोबाइल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें
NO: 1 हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Talkaaj.com (बात आज की)
(देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले पढ़ें Talkaaj (बात आज की) पर , आप हमें Facebook, Twitter, Instagram, Koo और Youtube पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)
Posted by TalkAaj.com