Search
Close this search box.

50,000 रुपये सैलरी वाले लोगों को हर महीने कितनी बचत करनी चाहिए? ये है फॉर्मूला…आप बन जाएंगे अमीर! | New Year Saving Plan Details In Hindi

New Year Saving Plan Details In Hindi-talkaaj.com
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
Reddit
LinkedIn
Threads
Tumblr
Rate this post

New Year Saving Plan Details In Hindi : 50,000 रुपये सैलरी वाले लोगों को हर महीने कितनी बचत करनी चाहिए? ये है फॉर्मूला…आप बन जाएंगे अमीर!

सैलरी बढ़ती गई, खर्चे भी बढ़ते गए… इसलिए अभी तक कोई बचत नहीं कर पाया, देश में ज्यादातर लोगों का यही बहाना है. इसी बहाने वर्षों बीत जाते हैं। वहीं कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो हमेशा यही कहेंगे कि अगले साल सैलरी (Salary) थोड़ी बढ़ जाएगी, तभी बचत करेंगे. लेकिन हकीकत में ऐसा नहीं होता.

यकीन मानिए, जो लोग इस बात पर अड़े रहते हैं कि वेतन बढ़ने (Salary Increase) के बाद वे कुछ पैसे बचा लेंगे, वे कभी बचत नहीं कर पाते। क्योंकि बचत के लिए सैलरी बढ़ने का इंतजार कभी खत्म नहीं होता. आप चाहें तो अपनी सैलरी से ही बचत कर सकते हैं. इसके लिए सिर्फ इच्छाशक्ति और बेहतर प्लानिंग की जरूरत है. आज हम आपको कैसे और कितनी बचत करनी है इसके बारे में विस्तार से बताएंगे। [New Year Saving Plan Details In Hindi]

20 हजार रुपये सैलरी वालों के लिए ये फॉर्मूला

अगर आपकी सैलरी 20,000 रुपये प्रति माह है तो भी आप इसमें बचत कर सकते हैं. फॉर्मूला ये है कि सबसे पहले सैलरी आते ही सेविंग के लिए रखी गई रकम दूसरे अकाउंट में ट्रांसफर कर दें. अगर दूसरा खाता नहीं है तो तय कर लें कि आप बचत के लिए निर्धारित रकम को कभी नहीं छूएंगे. अगर आप बचत को लेकर गंभीर नहीं हैं तो शुरुआत में अपनी सैलरी का सिर्फ 10 फीसदी ही बचाएं. यानी पहले 6 महीने तक हर महीने 2000 रुपये बचाएं।

आज के समय में ज्यादातर लोगों की सैलरी 50,000 रुपये के आसपास है. अगर आपकी सैलरी 50 हजार रुपये के आसपास है तो जानिए आपको हर महीने कितना पैसा बचाना चाहिए और कहां निवेश करना चाहिए, ताकि भविष्य में यह एक बड़ा फंड बन सके और मुसीबत के समय काम आए।

यदि आप शादीशुदा हैं और आपके दो बच्चे हैं। फिर भी आप अपनी सैलरी से 50,000 रुपये बचा सकते हैं. आमतौर पर प्राइवेट नौकरी करने वाले लोगों को हर महीने अपनी सैलरी का करीब 30 फीसदी बचत करनी चाहिए. नियम कहता है कि हर महीने 15,000 रुपये की बचत होनी चाहिए. अगर आपकी सैलरी 50 हजार रुपये प्रति माह है और आप हर महीने 15 हजार रुपये की बचत नहीं कर रहे हैं तो आप अपने निवेश लक्ष्य तक नहीं पहुंच पाएंगे, आपको इस बारे में तुरंत सोचने की जरूरत है। [New Year Saving Plan Details In Hindi]

शुरुआत में 10% बचाएं

अगर आप बचत करना शुरू कर रहे हैं तो 10 प्रतिशत से शुरुआत करें, लेकिन इसे हर 6 महीने में बढ़ाते रहें, जब तक कि आप 30 प्रतिशत मासिक बचत तक नहीं पहुंच जाते। शुरुआत में आपको काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा, आपका खर्चा भी नहीं निकल पाएगा क्योंकि आपको अपनी पूरी सैलरी खर्च करने की आदत हो चुकी है। लेकिन आप अपनी आदत को 6 महीने में खुद ही बदल सकते हैं। सबसे पहले खर्चों की एक लिस्ट बनाएं. पहले जो जरूरी है उसे जगह दें, फिर उन खर्चों पर विचार करें जिन पर कैंची चलाई जा सकती है। यानी कटौती की जा सकती है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Google News Follow Me

अगर आपको महीने में 4 बार बाहर खाने की आदत है तो इसे कम करके महीने में 2 बार कर दें। इसके अलावा अनावश्यक खर्चों की एक सूची बनाएं, जो आप हर महीने अनावश्यक खर्च करते हैं। यकीन मानिए हर व्यक्ति अपनी सैलरी का करीब 10 फीसदी हिस्सा बेवजह खर्च कर देता है।

इसके अलावा ऑनलाइन (Online) के इस दौर में अगर आपके पास क्रेडिट कार्ड है तो उसका इस्तेमाल सीमित करें। अगर आपने कई क्रेडिट कार्ड (Credit Card) बनवा रखे हैं तो उनमें से कुछ को तुरंत बंद करवा दें। इसके अलावा ऑनलाइन शॉपिंग (Online Shopping) से बचें. जब भी आप शॉपिंग के लिए बाहर जाएं तो घर से निकलने से पहले एक लिस्ट बना लें। एक बात और याद रखें, सैलरी मिलते ही ऑफर के चक्कर में या बेवजह ऐसी चीजें न खरीदें जो आपके काम की न हों। इस तरीके से आप हर महीने अपनी सैलरी का 30 फीसदी बचा सकते हैं.

बचत को सही जगह निवेश करने की जरूरत है

आपको बता दें, इस फॉर्मूले से 50 हजार रुपये सैलरी वाले लोग सालाना 1.80 लाख रुपये बचा सकते हैं. जब आप हर महीने 15,000 रुपये बचाते हैं, तो उसमें से 5,000 रुपये आपातकालीन निधि (Emergency Fund) के रूप में रखें। म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) में आप हर महीने 5 रुपये की SIP कर सकते हैं. इसके अलावा बचे हुए 5 हजार रुपये को आवर्ती जमा या गोल्ड बॉन्ड (Gold Bond) में निवेश किया जा सकता है। जब भी सैलरी बढ़े तो उसी हिसाब से निवेश (Investment) की रकम भी बढ़ाते रहें. अगर आप इस फॉर्मूले के साथ 10 साल तक बचत और निवेश करते रहेंगे तो भविष्य में आपको आर्थिक तंगी का सामना नहीं करना पड़ेगा. मुसीबत के समय भी यह फंड बड़ी मदद करेगा.

(नोट: म्यूचुअल फंड में निवेश से पहले किसी वित्तीय सलाहकार की मदद लें)

NO: 1 हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Talkaaj.com (बात आज की)

(देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले पढ़ें Talkaaj (बात आज की) पर , आप हमें FacebookTwitterInstagramKoo और  Youtube पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
LinkedIn
Reddit
Picture of TalkAaj

TalkAaj

Hello, My Name is PPSINGH. I am a Resident of Jaipur and Through This News Website I try to Provide you every Update of Business News, government schemes News, Bollywood News, Education News, jobs News, sports News and Politics News from the Country and the World. You are requested to keep your love on us ❤️

Leave a Comment

Top Stories