Table of Contents
OMG : ये क्या! यहाँ लड़की जवान होते ही अपने ही पिता से करनी पड़ती है शादी , जानिए वजह?
Unique Marriage Tradition: एक पिता पहले अपनी बेटी को बचपन से पालता है, फिर उस बेटी को जवान होते ही अपनी दुल्हन बना लेता है।
Unique Marriage Tradition: ये दुनिया इतनी रंगीन है, कि कभी-कभी कुछ ऐसी बातें सुनने और देखने को मिल जाती हैं, जिन पर हम विश्वास नहीं कर पाते हैं, लेकिन ये बातें सच हैं। दुनिया में कई रिवाज हैं, जिनका लोग पालन और पालन करते हैं।
वहीं कई ऐसी कुरीतियां भी हैं, जिनका लोग सालों से पालन कर रहे हैं और जो समाज को खोखला कर रहे हैं. ऐसी ही एक प्रथा को बांग्लादेश (Bangladesh) की मंडी जनजाति ने अपनाया है, जिसे सुनकर आप हैरान रह जाएंगे।
आपके लिए | शादीशुदा महिलाएं Google पर क्या Search करती हैं? जिसे जानकर आपके होश उड़ जाएंगे
बेटी से पिता ही करता है शादी
यह मंडी जनजाति का एक बहुत ही अजीबोगरीब रिवाज है। यहां एक पिता पहले अपनी बेटी का बचपन से पालन-पोषण करता है, फिर वह जवान होते ही उस बेटी को अपनी दुल्हन बना लेता है। मंडी जनजाति के पुरुष विधवाओं से युवा होने पर शादी करते हैं, फिर उनकी बेटियां उनसे शादी करेंगे.
सदियों से चली आ रही यह प्रथा
दरअसल, इस समुदाय में जब कोई पुरुष कम उम्र की विधवा से शादी करता है, तो उसकी सौतेली बेटी भी उसकी पत्नी बन जाती है। वह उन्हें बचपन से ही पिता कहती है, लेकिन जब जवान होती है, तो आदमी उसके पिता से उसका पति बन जाता है। जानकारी के मुताबिक बांग्लादेश की यह कुप्रथा आज से नहीं सदियों से चली आ रही है.
इस कुप्रथा के लिए पिता का सौतेला होना जरूरी है. जब एक विधवा से दूसरा मर्द शादी करता है, तो वह आगे चलकर उसकी पहली शादी से हुई बेटी के जवान होने पर उसे अपनी पत्नी बना लेता है.

बांग्लादेश मंडी जनजाति
पिता की जगह कहती हैं पति
साथ ही इस कुप्रथा के लिए तर्क दिया जाता है कि कम उम्र में पति अपनी पत्नी और बेटी दोनों की लंबे समय तक रक्षा कर सकें. इस प्रथा के कारण मंडी जनजाति की लड़कियों का जीवन बर्बाद हो गया है। वहीं, जिसे वह बचपन से अपने पिता कहती हैं, वह मजबूर होकर उन्हें अपना पति कहती हैं।
Edited by :- ppsingh
RELATED ARTICLES
आपके लिए | Ajab-Gazab: इतिहास के सबसे अमीर आदमी की कहानी, जिसकी दौलत का आज तक आंकलन नहीं किया गया
आपके लिए | दुनिया (World) के इस देश में जेलें तो हैं लेकिन एक भी कैदी नहीं, सारी जेलें खाली
आपके लिए | इन 60 देशों में बिना वीजा (VISA) के जा सकते है भारतीय, जानें कोन से देश है
आपके लिए | दुनिया (World) के 10 सबसे बड़े साम्राज्य, जिनकी वीरता और ताकत के सामने दुनिया झुक गई थी
आपके लिए | शादी (Marriage) से मोह भंग! अब इस वजह से युवा जीवन भर अकेले रहना चाहते हैं?
अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Like और share जरूर करें ।
इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद…
Posted by Talkaaj.com
???????? Join Our Group For All Information And Update, Also Follow me For Latest Information???????? |
|
Click Here | |
???? Facebook Page | Click Here |
Click Here | |
???? Telegram | Click Here |
???? Koo | Click Here |
Click Here | |
???? YouTube | Click Here |
???? Google News | Click Here |