Dropshipping क्या है? ड्रॉपशिपिंग से 2 लाख महीना कमाएं, पढ़े पूरी जानकारी | What is Dropshipping And How To Earn Money From Dropshipping In Hindi
Talkaaj Business News: ड्रॉपशिपिंग शब्द बहुत सारे लोगों के लिए नया है, इसलिए वे जानना चाहते हैं कि Dropshipping क्या है, Dropshipping Business Kaise Shuru Kare और इससे पैसे कैसे कमाएं? आप शायद जानते होंगे कि ड्रापशीपिंग एक ऑनलाइन बिजनेस आइडिया (Online Business Idea) है जिसमें किसी भी Products को ऑनलाइन बेचा जाता है।
ड्रॉपशीपिंग बिजनेस ( Dropshipping Business ) शुरू करना वर्तमान समय में एक बहुत ही अच्छा कदम है। क्योंकि इसमें बहुत कम निवेश की जरूरत होती है और सिरदर्द भी कम होता है। इस तरह का बिजनेस एक ही होता है, लेकिन इसमें आपको प्रोडक्ट बनाने, स्टोर करने, पैक करने या डिलीवर करने की बिल्कुल भी चिंता नहीं करनी पड़ती है.
तो चलिए आज मैं आपको Dropshipping से जुड़ी सभी जरूरी जानकारियां दे रहा हूं जैसे Dropshipping Kya h, Dropshipping Kaise Shuru Kare, Dropshipping Business के लिए Supplier कैसे ढूंढे, ड्रॉपशीपिंग से पैसे कैसे कमाएं आदि।
Online Earning : इन Tricks से घर बैठे होगी कमाई! आपको बस एक Smartphone और डेटा कनेक्शन चाहिए
#ड्रॉपशिपिंग क्या है (What is Dropshipping)
ड्रॉपशीपिंग एक ऑनलाइन स्टोर (Online Store) है जहां आप Product बेच सकते हैं। यह एक ऐसा ऑनलाइन बिजनेस (Online Business) है जिसमें आपको प्रोडक्ट खरीदने और उसे Inventory, पैकेजिंग और Delivery में रखने की चिंता नहीं करनी पड़ती है।
इसमें आपको सिर्फ किसी सप्लायर के प्रोडक्ट को ऑनलाइन बेचने के लिए प्रमोट करना होता है. यदि आप ऑनलाइन के माध्यम से कोई ऑर्डर प्राप्त करते हैं, तो आपको वह ऑर्डर अपने सप्लायर को भेजना होगा। उसके बाद सप्लायर स्वत: ही प्रोडक्ट को पैक करके उस ग्राहक तक पहुंचायेगा।
प्रोडक्ट सेल करने पर आपको कुछ प्रतिशत कमीशन दिया जाता है। इसमें आपको स्टोरेज, पैकेजिंग या डिलीवरी की बिल्कुल भी चिंता करने की जरूरत नहीं है। ड्रॉपशीपिंग में आप अपनी कीमत पर प्रोडक्ट बेच सकते हैं, और अपना खुद का ब्रांड भी बना सकते हैं।
#Dropshipping Meaning in Hindi
ड्रॉपशीपिंग एक प्रकार का बिजनेस मॉडल है जिसमें Product को Online बेचा जाता है। इस बिजनेस में हमें प्रोडक्ट खरीदने की जरूरत नहीं है। हमें सिर्फ एक अच्छे सप्लायर की जरूरत होती है जो समय पर क्वालिटी के साथ प्रोडक्ट दे सके।
यह बिजनेस एक ऑनलाइन स्टोर यानी ई-कॉमर्स वेबसाइट के जरिए होता है, जिस पर हम दूसरे सप्लायर का सामान डिस्प्ले करते हैं। अगर कोई ग्राहक उस प्रोडक्ट के लिए ऑर्डर देता है तो हमें वह ऑर्डर अपने स्लायर तक पहुंचा देते है। उसके बाद सप्लायर उसी कीमत पर उसे प्रोडक्ट भेज देता है.
इसे सप्लाई चेन मैनेजमेंट (Supply Chain Management) भी कहते हैं। DropShipping आपके ऑफलाइन बिजनेस को नई ऊंचाईयों तक ले जा सकती है। और अच्छा खासा पैसा भी कमा सकते हैं। आज के समय में बहुत से लोग ड्रॉपशीपिंग से लाखों रुपये कमा रहे हैं तो आपको भी DropShipping का बिजनेस शुरू करना चाहिए।
बॉस की टेंशन खत्म! ऐसे घर बैठे हर महीने 1 लाख रुपये तक सैलरी ले!
#Drop shipping Business क्यों शुरू करना चाहिए
अगर आप एक बिजनेस शुरू करना चाहते है लेकिन आपके पास बड़ा इनवेस्टमेंट नही है तो आप ड्रॉपशिपिंग का बिजनेस शुरू कर सकते है। और अगर आप यह बिजनेस वर्तमान में शुरू करते है तो आप अच्छे पैसे कमा सकते है। इसी तरह इस बिसनेस को 2023 में शुरू करने के अन्य फायदें भी हैं।
##Dropshipping Business Ke Fayde क्या हैं
- इस बिजनेस में लाखों रुपए कमाए जा सकते हैं, लेकिन आने वाले समय में इस बिजनेस में काफी कॉम्पिटिशन आने वाला है। इसलिए इस बिजनेस को अभी शुरू करना फायदेमंद है।
- इसके लिए आपको किसी डिग्री या डिप्लोमा की जरूरत नहीं है।
- इस बिजनेस को आप बहुत ही कम इन्वेस्टमेंट में शुरू कर सकते हैं, यानी आपको महीने में सिर्फ 2 से 3 हजार रुपए ही खर्च करने होंगे।
- अगर आप इसमें असफल भी हो जाते हैं तो आपको दूसरे बिजनेस की तरह ज्यादा नुकसान नहीं होगा।
- इस बिजनेस में आप लाखों लोगों को प्रोडक्ट बेच सकते हैं।
- यह बिजनेस आप पढ़ाई के साथ-साथ कर सकते हैं।
- ड्रॉपशीपिंग के लिए उत्पादों को खरीदने, स्टोर करने, पैक करने या डिलीवर करने की आवश्यकता नहीं होती है।
- इसमें आप उत्पाद के रखरखाव और वितरण के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
- ड्रॉपशीपिंग बिजनेस (Dropshipping Business ) शुरू करने के लिए एक लैपटॉप या कंप्यूटर की जरूरत होती है और एक कमरे जैसे ऑफिस की जरूरत होती है।
- इसमें आपको कर्मचारियों की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है।
- इस बिजनेस को आप 3 से 4 घंटे तक अपने घर बैठे कर सकते हैं।
सर्वश्रेष्ठ स्मॉल बिज़नेस आइडिया- हर महीने होगी लाखों की कमाई?
Dropshipping Business कैसे काम करता है
ड्रॉपशिपिंग बिज़नेस मुख्यत: तीन घटकों पर आधारित होता है, जिसमें Manufacturer, Retailer, और Customer होते हैं। तीनों के काम कुछ इस प्रकार होते हैं-
- Manufacturer : का काम प्रोडक्ट बनाकर स्टॉक में रखना है, और ग्राहको तक पहुंचाना है।
- Retailer : आप स्वयं को मान सकते है तो ड्रॉपशिपिंग का काम करता है। मतलब रिटेलर किसी भी Manufacturer कंपनी या सप्लायर के प्रोडक्ट को अपने Online Store पर बेचने वाले व्यक्ति होता है।
- Customer : वह व्यक्ति होता है जो रिटेलर के ऑनलाइन स्टोर (Website) से उस प्रोडक्ट को खरीदता है।
ड्रॉपशिपिंग में ऑनलाइन सामान बेचने व खरीदने का काम होता है। मान लिजिए कि आप ड्रॉपशिपिंग का काम करने वाले व्यक्ति है तो आपको सबसे पहले अपने लिए स्पलायर या Manufacturer को खोजना होगा। और फिर अपनी एक ऑनलाइन स्टोर यानी ई-कॉमर्स वेबसाइट (जैसे Amazon, Flipkart, Myntra ,etsy, etc.) बनानी होगी।
इसके बाद आप उस सप्लायर के प्रोडक्ट के फोटो को अपनी वेबसाइट पर अपलोड करेंगे और लोगों तक पहुंचाएंगे। अगर कोई व्यक्ति आपकी वेबसाइट से उस प्रोडक्ट के लिए ऑर्डर देता है तो आपको केवल वह उस सप्लायर तक पहुंचाना है। उसके बाद सप्लायर स्वत: ही उस ग्राहक प्रोडक्ट पैक करके डिलीवर करेगा। और आपको इसके बदले कुछ प्रतिशत कमीशन मिल जाएगा।
Online Earning Kaise kare | Online Earning के 20 तरीके, घर बैठे पैसे कैसे कमाऐं
#Dropshipping Business Kaise Shuru Kare?
ड्रॉपशिपिंग बिजनेस (Dropshipping Business) को आप दो तरह से कर सकते हैं जिसमें पहला तरीका है अपनी खुद की वेबसाइट बनाकर ड्रॉपशीपिंग बिजनेस शुरू करना। वहीँ दूसरे तरीके से आप Amazon, Ebay, etsy आदि किसी भी अन्य ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट पर प्रोडक्ट बेचकर ड्रॉपशिपिंग बिजनेस शुरू कर सकते हैं.
अब तक हम जान चुके हैं कि Dropshipping Kya H और Dropshipping से कमाई कैसे होती है। तो चलिए अब मैं आपको बताता हूँ कि ड्रापशीपिंग बिजनेस कैसे शुरू करें (Dropshipping Business Kaise Shuru Kare )?
ChatGPT से इन 10 तरीको से पैसे कमाए
आपके व्यवसाय की सफलता काफी हद तक इस बात पर निर्भर करती है कि आप क्या बेचते हैं। ड्रॉपशीपिंग बिजनेस के लिए भी आपको एक अच्छे प्रोडक्ट कैटेगरी का चुनाव करना होगा। मतलब, आपको मार्केट के बारे में रिसर्च करनी होगी और पता लगाना होगा कि ग्राहकों को किस प्रोडक्ट की सबसे ज्यादा जरूरत है।
आपको अपने प्रोडक्ट की कैटेगरी से संबंधित सभी Trending और Upcoming Products के बारे में पता होना चाहिए। अत: आप ट्रेंड को देखते हुए भी प्रोडक्ट को चुन सकते है, लेकिन इसके साथ ही Competition का भी ध्यान अवश्य रखे।
आप एक अच्छे टॉपिक का चुनाव निम्नलिखित बिंदुओं की मदद से कर सकते हैं।
- सर्वप्रथम आपको कोई भी एक प्रोडक्ट कैटेगरी को चुनना है, जैसे- Laptop.
- अब आप Laptop की कैटेगरी में ट्रेंड को देखे तो HP कंपनी के लैपटॉप अच्छे है और ज्यादा लोग खरीद रहे है।
- HP laptop को चुनने के बाद आप उसकी प्राइस को भी चुने, जैसे ज्यादातर लोग 35 से 40 हजार रूपयें के लेपटॉप पसंद करते हैं।
- इस तरह आप ट्रेंडिंग टॉपिक को खोजे, जिसके लिए आप Google Trend, Ubersuggest Keywords tool का उपयोग कर सकते है।
- आप ट्रेंड प्रोडक्ट को चुनने के लिए Ahrefs का उपयोग भी कर सकते है, जो Paid tool है।
नोट : आपको ड्रॉपशिपिंग के लिए ऑनलाइन कीवर्ड रिसर्च करनी है
##2. Competitor का Analysis करें
जब आप कोई भी बिजनेस शुरू करते हैं तो आपको अपने बिजनेस कैटेगरी से जुड़े Competitor की पहचान जरूर करनी चाहिए ताकि आप उसकी क्रिएटिविटी पर नजर रख सकें। आपको अपने Competitor का Analysis करना होगा और यह पता लगाना होगा कि वह किस Marketing Strategy का उपयोग कर रहा है।
आप अपने competitor को निम्न तरीके से खोज सकते है।
- आपको सबसे पहले अपने प्रोडक्ट को गूगल पर सर्च करना है, और टॉप 10 वेबसाइट को देखना है।
- इन टॉप 10 वेबसाइट को एक- एक करके Analysis करे कि इनका DA, PA, Alega Ranking, Backlinks, Social profile, Search Traffic इत्यादि कितना है।
- आप Analysis के लिए Ahref या Semrush Tool का इस्तेमाल भी कर सकते है। अन्यथा आप फ्री SEO Quake Extension का भी उपयोग कर सकते है।
Amazon Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए जानें पूरी जानकरी
##3. अच्छा Supplier खोजे
प्रोडक्ट और अपने कॉम्पिटिटर को जानने के बाद आपको एक अच्छा सप्लायर भी ढूंढना होगा, जो आसान काम नहीं है। क्योंकि इसके लिए आपको कुछ दिन का समय देना होगा, और अपने सप्लायर को टेस्ट करना होगा।
- आप अपने लिए सप्लायर Oberlo Platform या Indiamart वेबसाइट से पता कर सकते है।
- आपको इंडियामार्ट की वेबसाइट पर अपने प्रोडक्ट को सर्च करना है, जिससे संबंधित आपको बहुत सारे सप्लायर कि लिस्ट मिल जाएगी।
- इस लिस्ट में से आपको कुछ अच्छे सप्लायर को चुनना है और फिर उन्हे कॉन्टेक्ट करना है।
- अपने स्पलायर से कुछ सवाल पूछे, जैसे उनकी Minimum Order Quantity कितनी है और शिपिंग में कितना समय लगेगा इत्यादि.
- अंत: में आप अपनी जरूरत के हिसाब से सप्लायर को चुन ले।
##4. अपना ऑनलाइन स्टोर बनाए
जैसा की मैने आपको बताया कि आप ड्रॉपशिपिंग का बिजनेस किसी अन्य फैमश वेबसाइट जैसे Amazon, Flipkart, Ebay, Meesho, etsy, आदि के साथ शुरू कर सकते है। इसके लिए आपको अपनी वेबसाइट बनानी नही पड़ेगी।
लेकिन अगर आप चाहते है कि आपके खुद के नाम का ब्रांड हो तो स्वयं एक ड्रॉपशिपिंग वेबसाइट बना सकते है। इसके लिए निम्नलिखित प्रक्रिया को फॉलो करें।
- Domain Name : आपको सबसे पहले अपना यूनिक डोमेन नेम चुनना होगा। अगर आप एक ब्रांड बनाना चाहते है तो यह नाम बहुत सोच समझकर ही चुने।
- SignUp in Shopify : ड्रॉपशिपिंग के लिए Shopify एक बहुत अच्छा प्लेटफार्म है जहां पर आपको सभी तरह के नए फीचर्स और टूल्स मिल जाएंगे। इन टूल्स की मदद से आप कुछ ही मिनटों में अपना ऑनलाइन स्टोर बना सकते है।
- Choose Theme : आपको Shopify पर फ्री थीम मिल जाएगी, जिसमें से आप किसी भी थीम को सेलेक्ट करके अपनी वेबसाइट बना सकते है। आप Minimal Vintage Theme का उपयोग कर सकते है जो काफी कम बजट में उपलब्ध हो जाती है।
- Install Oberlo– अब आप Oberlo को इंस्टॉल कर ले, क्योंकि Oberlo पर आपको सभी प्रकार के प्रोडक्ट मिल जाएंगे। और साथ ही आप Oberloके सप्लायर के साथ भी डील कर सकते है।
इस तरह आपका एक ऑनलाइन स्टोर तैयार हो जाएगा।
##5. अपने ऑनलाइन स्टोर की मार्केटिंग करे
अब तक आपने अपना प्रोडक्ट चुन लिया है, और अपनी ऑनलाइन स्टोर भी बना ली है। लेकिन सबसे महत्वपूर्ण और मेहनती काम मार्केटिंग करना है, जो बहुत ज्यादा मुश्किल होती है लेकिन नामुमकिन नही।
मार्केटिंग करने के लिए आप Advertisement का उपयोग कर सकते है। इसके लिए आप निम्नलिखित तरीकों से अपनी मार्केटिंग कर सकते हैं-
- Facebook Advertisement: आप अपनी वेबसाइट की लिंक और प्रोडक्ट को फेसबुक पर प्रमोट कर सकते है। फेसबुक पर विज्ञापन देने के लिए आपको 1000 रूपयें देने होंगे। अत: विज्ञापन देने से पहले विज्ञापन बनाना जरूर सिखे, अन्यथा आपको बिल्कुल लाभ नही होगा।
- Google Ads : आप अपने विज्ञापन गूगल पर भी दे सकते है, हालांकि गूगल एडसेंस अन्य कि तुलना में थोड़ा महंगा है। आप यूट्यूब पर भी अपने विज्ञापन दे सकते है।
- Influencer sponsorship: आजकल इंस्टग्राम, फेसबुक, ट्विटर जैसे सोशल मीडिया पर बहुत सारे लोग फेमस हो रहे हैं। तो आप उन्हे संपर्क करके उनके साथ Sponsorship कर सकते है। मतलब आप उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने विज्ञापन दिखाएंगे और इसके बदले आप उन्हे कुछ पैसे देंगे।
- Instagram Ads : आप इंस्टाग्राम पर विज्ञापन दे सकते है, जिससे आपको बहुत ज्यादा फायदा मिलेगा, क्योंकि आज के समय में इंस्टाग्राम पर हद से ज्यादा यूजर्स है।
- Retargeting Ads :यह बहुत सस्ती Ads होती है जो आपके वेबस्टोर पर आए हुए लोगों को Re-Target करती है। इससे आपकी Sales बढ़ने के चांस ज्यादा हो जाते है। अत: आप Facebook Retargeting, Google Retargeting Ads का इस्तेमाल कर सकते है।
##6. ऑप्टिमाइजिंग करे
जब आपका ड्रॉपशिपिंग बिजनेस चलना शुरू हो जाए तो सभी चीजों को Analysis करना शुरू करे कि कौनसा प्रोडक्ट अधिक बिक रहा है, कौनस प्रोडक्ट ट्रेंड में है, ग्राहक किसी प्रोडक्ट को पसंद कर रहे है, और प्रतिस्पर्थी क्या मार्केटिंग रणनीति अपना रहे है आदि।
आप Optimization के लिए अनेक तरह के टूल्स जैसे Google Search Console, Analytics आदि का इस्तेमाल कर सकते है।
#Dropshipping व्यापार शुरू करने के लिए लागत
ड्रॉपशीपिंग का बिजनेस शुरू करने के लिए आपको सबसे पहले अपना ऑनलाइन स्टोर बनाना होगा, जिसकी कीमत करीब 4000 रुपए होगी। हालांकि अगर आप Amazon जैसी किसी दूसरी वेबसाइट से ड्रॉपशिपिंग का काम करते हैं तो आपको यह पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं है।
इसके अलावा 1000 रुपए कीवर्ड रिसर्च टूल्स के लिए खर्च किए जाएंगे। अब आपको अपने ऑनलाइन स्टोर की मार्केटिंग के लिए विज्ञापन देना होगा और उसके लिए भी आपको कुछ पैसे खर्च करने होंगे। इसके अलावा इंटरनेट कनेक्शन का भी खर्च आएगा।
#ड्रॉपशिपिंग बिजनेस के लिए सप्लायर कैसे खोजे
ड्रापशिप्पर सप्लायर कौन होता है, तो यह वह व्यक्ति होता है जिसका सामान एक ड्रॉपशिप्पर अपनी ऑनलाइन स्टोर पर बेचता है। और ऑर्डर मिलने पर उस ग्राहको वह सामान डिलीवर करता है। सप्लायर के पास हॉलसेल में सभी प्रोडक्ट मौजुद होते हैं।
Drop shipping Supplier का काम प्रोडक्ट को बनाना, स्टोर करना, पैकेजिंग करना, और डिलीवर करने का होता है। यह स्पालयर ही ड्रॉपशिपिंग के लिए अपनी मंजुरी देते है तब ड्रॉपशिपिर अपने ऑनलाइन स्टोर पर सामान बेचता है.
अगर आप ड्रॉपशिपिंग का व्यवसाय कर रहे है तो आपको एक अच्छा सप्लायर ढूंढना बेहद जरूरी है, क्योंकि यह बिजनेस बिना सप्लायर के शुरू नही किया जा सकता है। जैसे-
- Indiamart, Oberlo जैसी ऑनलाइन वेबसाइटों के माध्यम से आपूर्तिकर्ता से संपर्क करें। नहीं तो आप किसी छोटी कंपनी से भी संपर्क कर सकते हैं।
- केवल ऐसे सप्लायर को चुनें जिनके पास उपयुक्त लाइसेंस और पंजीकरण हो।
- सप्लायर के उत्पाद की भी जांच करना सुनिश्चित करें, क्योंकि दोषपूर्ण उत्पाद ग्राहकों को टूटा हुआ छोड़ देंगे।
- पहली बार में, अधिक से अधिक सप्लायर से संपर्क करें, और एक बार में उत्पाद खरीदने से बचें।
- आपको पहले से ही आसान वापसी नीति के बारे में बात करनी चाहिए। यानी अगर प्रोडक्ट खराब हो जाता है तो उसे रिप्लेस करने की पॉलिसी जरूर बनाएं।
- कई बार सप्लायर ड्रापशीपर से खाता खुलवाने के लिए पैसे भी मांगता है, इसलिए किसी भी सूरत में पैसे न दें।
- ऐसे में सप्लायर ढूंढ़ने के बाद उनसे अपना कमीशन डील करें।
- ऑर्डर डिलीवर करने के लिए सप्लायर के पास हमेशा पर्याप्त स्टोर होने चाहिए और डिलीवरी की व्यवस्था भी अच्छी होनी चाहिए।
- अब अंत में सप्लायर का चयन करने के बाद उनके उत्पाद का फोटो और विवरण अपनी वेबसाइट पर अपलोड करें।
#ड्रॉपशिपिंग के जरिए कौनसे उत्पाद बेच सकते हैं?
ड्रॉपशिपिंग में आप अनेक तरह के सामान को बेच सकते हैं, जैसे
मोबाइल एक्सेसरीज | इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम |
कंप्यूटर एक्सेसरीज | कार , बाइक एक्सेसरीज |
ग्रॉसरी प्रोडक्ट | जेनेरिक दवाएं |
बच्चों के खिलौने | फर्नीचर |
बुक्स | स्पोर्ट्स प्रोडक्ट |
ब्यूटी प्रोडक्ट | प्लास्टिक आइटम |
किचन आइटम | हेल्थ प्रोडक्ट |
गिफ्ट प्रोडक्ट | ट्रेंडिंग कपड़े |
स्पीकर्स या Earphones | टीवी |
#Dropshipping Se Paise Kaise Kamaye – जानिए तरीका
अब तक हमने जाना कि Dropshipping Business Kya Hota Hai और ड्रॉप शिपिंग कैसे शुरू करें ? चलिए अब मैं आपको बताता हूं कि Dropshipping से पैसे कैसे कमाए ?
मैं आपको ड्राॉप शिपिंग से पैसे कमाने के दो तरीके बता चुका हूं। इस बिजनेस जब ग्राहक कोई प्रोडक्ट खरीदता है तो आपको उसमें से अपना मुनाफा निकालना पड़ता है। मान लिजिए कि किसी बुक की कीमत 100 रूपयें है तो आप उसे 120 रूपयें में बेचकर 20 रूपये कमाएंगे।
इस बिजनेस में प्रोडक्ट को डीलीवर करना पड़ता है, तो उसका डिलीवर चार्ज आप प्रोडक्ट के साथ जोड़कर भी ले सकते है, अन्यथा अलग से ले सकते है।
#Dropshipping Business के नुकसान क्या है ?
- सप्लायर केवल आपके साथ ही काम नही करता है बल्कि और अन्य ड्रॉपशिपर के साथ काम करता है। अत: ऐसे में वह आपके प्रति ज्यादा जिम्मेदार नही होता है।
- अगर सप्लायर खराब प्रोडक्ट भेजता है तो इसमें आपका बिज़नेस खराब होगा।
- कई बार सप्लायर रिटर्न पॉलिसी को मानने से इंकार कर देता है, इसलिए आप एक सरकारी Agreement अवश्य बनाए।
- अधिकतर सप्लायर शिपिंग चार्ज के रूप में आपसे ज्यादा मुनाफा कमाने की सोचते हैं।
- ड्रॉपशिपर को ई-कॉमर्स वेबसाइट की जानकारी नही होने पर उसे मैनेज करने में काफी समस्या होती है।
#FAQs (अक्सर पूछे जाने वाले सवाल)
ड्रॉपशिपिंग कैसे शुरू करे?
निम्नलिखित तरीके से बिजनेस शुरू कर सकते हैं-
1. प्रोडक्ट को चुने
2. Competitor को पहचाने
3. अच्छा सप्लायर खोजे
4. ऑनलाइन स्टोर बनाए
5. मार्केटिंग करे
6. ऑप्टिमाइजिंग करे
ड्रॉपशीपिंग से कमाई कैसे करे?
इस बिजनेस में आप प्रोडक्ट की थोक (रिटेल) प्राइस की प्रोफिट मार्जिन से कमाई कर सकते है।
ड्रॉपशिपिंग बिजनेस क्या है?
यह एक ऐसा व्यापार है जो ऑनलाइन स्टोर (वेबसाइट) के द्वारा होता है। इसमें किसी सप्लायर के प्रोडक्ट को ऑनलाइन सेल करके प्रोफिट मार्जिन कमाया जाता है।
निष्कर्ष
इस आर्टिकल मैंने आपको DropShipping के बारे काफी जानकारीयां दी है, जिसको पढ़कर अब आपने DropShipping के बारे मे समस्त जानकारी प्राप्त कर ली होगी और यह भी जान लिया होगा की ड्रॉपशिपिंग क्या है (What is DropShipping in Hindi)अगर आपके मन मे इस लेख से सबंधित कोई भी प्रश्न हैं तो उसे नीचे Comment मे लिखकर पूछ सकते हैं।
इस लेख को सोशल मीडिया जैसे Facebook, Twitter इत्यादि पर भी अवश्य शेयर कीजिये।
Posted by Talk Aaj.com
NO: 1 हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Talkaaj.com (बात आज की)
Join Our Group For All Information And Update, Also Follow me For Latest Information?? |
|
Click Here | |
Facebook Page | Click Here |
Click Here | |
Telegram | Click Here |
Koo | Click Here |
Click Here | |
YouTube | Click Here |
ShareChat | Click Here |
Daily Hunt | Click Here |
Google News | Click Here |
यह भी पढ़िए | इंटरनेट पर वेबसाइट ट्रैफिक कैसे बढ़ाएं | How to Boost the Website Traffic On The Internet
यह भी पढ़िए | घर से काम करने के 4 आसान ऑनलाइन कमाई (Online Earning) के तरीके
यह भी पढ़िए | Marketing Strategy क्या है? | What Is Marketing Strategy?
यह भी पढ़िए | SEO क्या है? इसके बारे में सब कुछ जाने | What is SEO? know all about it
यह भी पढ़िए | Mass Communication Course kya hai | मास कम्युनिकेशन कोर्स क्या है | What is mass communication course
यह भी पढ़िए | News Portal kaise Shuru kare | How To Start News Portal | ऐसे शुरू करें लाखों रुपये कमाने वाला न्यूज पोर्टल
यह भी पढ़िए:- इलेक्ट्रॉनिक मीडिया क्या है? | What Is Electronic Media