Google की चेतावनी: Google पर गलती से भी Search न करें ये 5 चीजें! वरना होगी जेल!

by ppsingh
97 views
A+A-
Reset
Google Search Tips

Google की चेतावनी: Google पर गलती से भी Search न करें ये 5 चीजें! वरना होगी जेल!

Google Search Tips: क्या आप जानते हैं कि Google Search के दौरान की गई कुछ गलतियां आपको जेल तक पहुंचा सकती हैं। हम आपको बता रहे हैं कुछ ऐसे पॉइंट्स जिन्हें आपको गलती से भी सर्च नहीं करना चाहिए।

Google Tips And Tricks: आज के समय में Google हर किसी का Assistant जैसा बन गया है। हम इंटरनेट ब्राउजिंग (Internet Browsing) से लेकर महत्वपूर्ण जानकारी तक हर चीज के लिए इसका इस्तेमाल करते हैं। हम जो भी सर्च (Search) करते हैं उसका जवाब गूगल (Google) हमें देता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि गूगल पर सर्च  (Google Search) के दौरान की गई कुछ गलतियां आपको जेल भी पहुंचा सकती हैं। हम आपको कुछ ऐसे पॉइंट बता रहे हैं जिन्हें गलती से भी आपको गूगल पर सर्च नहीं करना चाहिए।

1.अबॉर्शन कैसे करें

इसे कभी भी गलती से गूगल पर सर्च न करें। अगर आप गलती से गर्भपात (abortion) के तरीकों के बारे में गूगल पर सर्च कर लेते हैं, तो आपको जेल का सामना करना पड़ सकता है। दरअसल डॉक्टर (Doctor) की अनुमति के बिना गर्भपात अवैध है। कुछ विषम परिस्थितियों में ही गर्भपात (abortion) की अनुमति दी जा सकती है।

2. बम बनाने की विधि

गलती से भी गूगल पर बम (Bomb) बनाने का तरीका या उससे जुड़ी अन्य जानकारी सर्च न करें। ऐसा करने पर आप जेल भी जा सकते हैं। दरअसल, जब आप यह सर्च करते हैं तो आपके सिस्टम का आईपी एड्रेस सीधे पुलिस और अन्य जांच एजेंसियों तक पहुंच जाता है। इसके बाद एजेंसी आपके खिलाफ कार्रवाई कर सकती है।

3. चाइल्ड पोर्न

भारत में चाइल्ड पोर्नोग्राफी बहुत सख्त है। ऐसे में अगर आप गूगल पर चाइल्ड पोर्न (Child Porn) सर्च करते हैं तो आपको दिक्कत हो सकती है। पोक्सो एक्ट 2012 (POCSO ACT) की धारा 14 के तहत चाइल्ड पोर्न देखना और शेयर करना अपराध है। इसलिए चाइल्ड पोर्न भूलकर भी गूगल पर सर्च न करें।

4. छेड़छाड़, रेप पीड़िता की फोटो शेयर करना

अगर आप किसी रेप पीड़िता (Rape Victim), छेड़छाड़ या दुर्व्यवहार पीड़िता का नाम या फोटो गूगल या अन्य संबंधित प्लेटफॉर्म पर शेयर करते हैं तो इस स्थिति में भी आपको जेल हो सकती है। ऐसा करना कानून के तहत अपराध है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
Google News Follow Me

5. पाइरेटेड मूवीज शेयर करना

अगर आप किसी फिल्म (Film) के रिलीज होने से पहले उसकी पायरेटेड (pirated) कॉपी गूगल के किसी प्लेटफॉर्म पर शेयर या डाउनलोड (Download)  करते हैं तो इस स्थिति में भी आप कानून का उल्लंघन कर रहे हैं। ऐसे में आपको जेल भी जाना पड़ सकता है। इसलिए ऐसी चीजों को गूगल पर सर्च न करें।

6. प्राइवेट फोटोज और वीडियो:

किसी के भी प्राइवेट फोटोज या वीडियोज को देखना या फिर शेयर करना, दोनों ही अपराध माने जा सकते हैं. गलती से भी गूगल पर ये न करें, आपको काफी महंगा पड़ सकता है.

NO: 1 हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Talkaaj.com (बात आज की)

(देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले पढ़ें Talkaaj (Talk Today) पर , आप हमें FacebookTwitterInstagram और  Youtube पर फ़ॉलो करे)

You may also like

Leave a Comment