Search
Close this search box.

Forbes की Highest पेड एक्टर लिस्ट में Akshay Kumar इकलौते बॉलीवुड एक्टर, इतनी है कमाई

Forbes
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
Rate this post

Forbes (फोर्ब्स) की हाईएस्ट पेड एक्टर्स लिस्ट में Akshay Kumar (अक्षय कुमार) इकलौते बॉलीवुड एक्टर, इतनी है कमाई

मनोरंजन डेस्क :- Forbes के मुताबिक, इस लिस्ट में शामिल ज्यादातर एक्टर्स की इनकम प्रोडक्स एंडोसर्मेंट की वजह से हुई है. Akshay Kumar (अक्षय कुमार) एक साल में कई फिल्में करने के लिए जाने जाते हैं. अभी भी उनकी कई फिल्में पाइपलाइन में हैं.

Forbes की टॉप 10 हाईएस्ट पेड एक्टर्स 2020 की लिस्ट सामने आ गई है. खास बात ये है कि इस लिस्ट में अपनी जगह बनाने वाले अक्षय कुमार इकलौते बॉलीवुड एक्टर हैं. वे 48.5 मिलियन डॉलर (362 करोड़) की कमाई के साथ लिस्ट में छठे स्पॉट पर हैं.

Forbes के मुताबिक, इस लिस्ट में शामिल ज्यादातर एक्टर्स की इनकम प्रोडक्स एंडोसर्मेंट की वजह से हुई है. वहीं एंडोसर्मेंट के मामले में अक्षय कुमार पीछे नहीं हैं.

ये भी पढ़े :- ईमानदार टैक्सपेयर्स को PM Modi का गिफ्ट, तीन बड़े बदलावों का किया ऐलान

अक्षय कुमार एक साल में कई फिल्में करने के लिए जाने जाते हैं. अभी भी उनकी कई फिल्में पाइपलाइन में हैं. अक्षय कुमार इन दिनों यूके में बेल बॉटम की शूटिंग कर रहे हैं. अक्षय की फिल्में लक्ष्मी बॉम्ब, सूर्यवंशी, पृथ्वीराज, अतरंगी रे रिलीज होनी हैं.

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Google News Follow Me

ये तो बात हुई अक्षय कुमार की, अब जानते हैं Forbes की सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एक्टर्स की लिस्ट में टॉप-10 में कौन कौन से एक्टर्स शामिल हैं.

Forbes (फोर्ब्स) की टॉप 10 हाईएस्ट पेड एक्टर्स 2020 लिस्ट

  • पहले नंबर पर हैं Dwayne Johnson (ड्वेन जॉनसन) रॉक. उन्हें द रॉक के नाम से भी जाना जाता है. ड्वेन ने 1 जून 2019 से 1 जून 2020 तक 87.5 मिलियन डॉलर की कमाई की.
  • हॉलीवुड एक्टर Ryan Reynolds (रयान रेनॉल्ड्स) 71.5 मिलियन डॉलर की कमाई के साथ दूसरे स्पॉट पर हैं.
  • फोर्ब्स की लिस्ट में तीसरे नंबर पर मार्क व्हालबर्ग 58 मिलियन डॉलर की कमाई के साथ हैं.
  • चौथे नंबर पर एक्टर, डायरेक्टर Ben Affleck (बेन एफ्लेक) (55 मिलियन डॉलर) ,
  • पांचवें नंबर पर Vin Diesel (विन डीज़ल) (54 मिलियन डॉलर),
  •  छठे पर Akshay Kumar (अक्षय कुमार) (48.5 मिलियन डॉलर),
  •  सातवें पर Lin-Manuel Miranda (लिन मैनुएल मिरांडा) (45.5 मिलियन डॉलर),
  • आठवें पर Will Smith (विल स्मिथ) (44.5 मिलियन डॉलर),
  • नौवें पर Adam Sandler (एडम सैंडलर) (41 मिलियन डॉलर),
  •  10वें पायदान पर Jackie Chan (जैकी चैन) (40 मिलियन डॉलर) हैं.

 

Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
LinkedIn
Picture of TalkAaj

TalkAaj

Hello, My Name is PPSINGH. I am a Resident of Jaipur and Through This News Website I try to Provide you every Update of Business News, government schemes News, Bollywood News, Education News, jobs News, sports News and Politics News from the Country and the World. You are requested to keep your love on us ❤️

Leave a Comment

Top Stories