विवादों के बीच अक्षय कुमार की ‘Laxmmi Bomb’ का नाम अब इस टाइटल से होगी रिलीज

Rate this post

विवादों के बीच अक्षय कुमार की ‘Laxmmi Bomb’ का नाम अब इस टाइटल से होगी रिलीज

Bollywood Desk:- Akshay Kumar Film Laxmmi Bomb Renamed to Laxmmi: अक्षय कुमार की आगामी फिल्म लक्ष्मी बम का नाम बदलकर लक्ष्मी कर दिया गया। दरअसल, फिल्म लक्ष्मी बम का ट्रेलर रिलीज होने से पहले ही लोग इसके खिलाफ सामने आ गए थे।

अक्षय कुमार की आगामी फिल्म ‘लक्ष्मी बम’ का नाम बदलकर ‘लक्ष्मी’ कर दिया गया है। दरअसल, फिल्म के टाइटल को लेकर काफी हंगामा हुआ था और लोग फिल्म को खरीदने की बात कर रहे थे। फिल्म लक्ष्मी बम का ट्रेलर रिलीज होने से पहले ही लोग इसके विरोध में उतर आए थे। सोशल मीडिया पर #BanLaxmiBomb ट्रेंड कर रहा था।

अब ‘लक्ष्मी’ टाइटल के साथ रिलीज होगी

फिल्म गुरुवार को सेंसर प्रमाणपत्र के लिए चली गई और स्क्रीनिंग के बाद सीबीएफसी के साथ चर्चा की गई। दर्शकों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए, फिल्म के निर्माता शबीना खान, तुषार कपूर और अक्षय कुमार ने ‘लक्ष्मी’ शीर्षक करने का फैसला किया है और हॉरर-कॉमेडी फिल्म का नाम बदलकर अब ‘लक्ष्मी’ कर दिया गया है।

ये भी पढ़े :- Arogya Setu App पर CIC: NIC से पूछा- Arogya Setu की वेबसाइट कब डिज़ाइन की गई थी और आपको ऐप बनाने की जानकारी क्यों नहीं है?

‘लक्ष्मी बम’ पर विवाद का कारण

बता दें कि फिल्म Laxmmi Bomb (लक्ष्मी बम) कुछ लोगों द्वारा आरोप लगाया गया है कि फिल्म लव जिहाद को बढ़ावा देती है। वहीं, एक वर्ग ने इसके Laxmmi Bomb (लक्ष्मी बम) नाम पर आपत्ति जताई है और इसे हिंदू धर्म के खिलाफ घोषित किया है। श्री राजपूत करणी सेना ने फिल्म के निर्माताओं को फिल्म के शीर्षक के बारे में एक कानूनी नोटिस भी जारी किया था।

 

View this post on Instagram

 

Jahan kahi bhi hain, wahi ruk jaayyein aur taiyyaar ho jaayyein dekhne #LaxmmiBomb ka trailer, kyunki barasne aa rahi hai Laxmmi! #LaxmmiBombTrailer out now. #YeDiwaliLaxmmiBombWali! ? #FoxStarStudios #DisneyPlusHotstarMultiplex @kiaraaliaadvani @offl_lawrence @shabskofficial @tusshark89 @foxstarhindi @disneyplushotstarvip #CapeOfGoodFilms #ShabinaaEntertainment #TussharEntertainmentHouse @zeemusiccompany

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar) on

निर्देशक ने बताया कि यही वजह है कि उन्होंने यह नाम रखा

निर्देशक राघव लॉरेंस ने Laxmmi Bomb (लक्ष्मी बम) के बारे में कहा था कि भगवान की कृपा से यह चरित्र फिल्म में एक विस्फोट की तरह आता है, इसलिए हमने फिल्म का नाम ‘लक्ष्मी बम’ रखा। जिस तरह लक्ष्मी बम का विस्फोट कभी नहीं हुआ, इस फिल्म का मुख्य किरदार एक ट्रांसजेंडर है और वह बहुत शक्तिशाली है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
Google News Follow Me

ये भी पढ़ें:- पानी बर्बाद करने पर 5 साल की सजा होगी, एक लाख रुपये का जुर्माना देना होगा

मुकेश खन्ना ने शीर्षक पर आपत्ति जताई

मुकेश खन्ना ने फिल्म Laxmmi Bomb (लक्ष्मी बम) पर भी गुस्सा जाहिर किया। उन्होंने पहले कहा कि ट्रेलर अभी जारी किया गया है, इसलिए फिल्म पर प्रतिबंध लगाना व्यर्थ है। लेकिन अंत में यह भी कहा है कि इसे डिफ्यूज करने की जरूरत है। मुकेश खन्ना ने यह भी कहा कि लक्ष्मी के सामने बम जोड़ना शरारती लगता है। कमर्श‍ियल फायदे की सोच लगती है ये। क्‍या इसे अनुमति देनी चाहिए? यकीनन नहीं! क्या आप फिल्म अल्लाह का बम या बदमाश जीसस का नाम दे सकते हैं? यकीनन नहीं!! तो फिर लक्ष्‍मी बम कैसे!!!’

ये भी पढ़े :-लक्ष्मी बॉम्ब (Laxmi Bomb)शीर्षक से शक्तिमान खफा: मुकेश खन्ना ने कहा – क्या आप किसी फिल्म का नाम अल्लाह बॉम्ब या बदमाश जीसस रख सकते हैं

फिल्म 9 नवंबर को रिलीज होगी

राघव लॉरेंस की फिल्म 9 नवंबर को डिजिटल रूप से रिलीज होगी। फिल्म में अक्षय कुमार मुख्य किरदार में हैं और वह आसिफ और लक्ष्मी की भूमिका निभाते नजर आएंगे। उनके विपरीत कियारा आडवाणी को देखा जाएगा। आपको बता दें कि यह फिल्म तमिल फिल्म ‘कंचना’ का रीमेक है। राघव लॉरेंस ने तमिल फिल्म में मुख्य भूमिका भी निभाई और फिल्म का निर्देशन भी किया।

ये भी पढ़े :

Leave a Comment