Solar power Business : आप भी शुरू कर सकते है खुद का सोलर पावर बिजनेस, होगी लाखों की कमाई, जानिए कैसे?

Solar power Business
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
5/5 - (3 votes)

Solar power Business : आप भी शुरू कर सकते है खुद का सोलर पावर बिजनेस, होगी लाखों की कमाई, जानिए कैसे?

Loom Solar Power Business In Hindi : अक्सर लोगों के मन मे यह सवाल जरूर आता हैं की काश हम भी अपना बिजनेस शुरू कर सकते, चूंकि खुद का बिजनेस करने के लिए ज्यादा इनवेस्टमेंट की आवश्यकता होती हैं इसके चलते लोग खुद का बिजनेस नहीं कर पाते हैं। लेकिन ऐसे बहुत सारे बिजनेस ( Solar Business ) हैं जहां कम लागत मे आप खुद का बिजनेस कर सकते हों। ऐसा ही एक बिजनेस हैं सोलर बिजनेस। इस आर्टिकल मे हम आपको बताएँगे की आप कम लागत मे खुद का सोलर बिजनेस केसे शुरू कर सकते हैं।



लेकिन Solar Business  के बारे मे जानने से पहले आपका यह जानना बहुत ही जरूरी हैं की सोर ऊर्जा क्या होती हैं, सोर ऊर्जा वह ऊर्जा होती हैं जो हमें सूर्य से प्राप्त होती है ओर इस ऊर्जा को सोलर पैनल के माध्यम से बिजली का परिवर्तित किया जाता है।

क्या हैं सोलर बिजनेस? ( What is Solar Business? )

सोलर पैनल की मदद से घर और ऑफिस (offices) में आप AC चला सकते हैं। सोलर पैनल के इस्तेमाल से बिजली का बिल तो कम आता ही हैं साथ मे बिजली के लंबे-लंबे कट से भी छुटकारा मिल जाता हैं। इसका फायदा आप सोलर बिजनेस करके उठा सकते हों।

सोलर बिज़नेस करने के क्या फायदे हैं ?

सोलर इंडस्ट्री एक उभरती हुई इंडस्ट्री हैं, जिसमे कभी मंदी नहीं आएगी क्योंकि आने वाले समय मे बिजली की मांग तेज़ी से बढ़ेगी। इसके अलावा बिजली के बढ़ती हुई मांग को देख कर केंद्र ओर राज्य सरकार ने भी सोलर बिजनेस इंडस्ट्री मे भारी निवेश किया हैं। इसके आप खुद का बिजनेस भी कर सकते हों।

क्या सोलर बिजनेस शुरू करने के लिए वर्तमान स्थिति ठीक हैं?

बीते कुछ सालों में सोलर पैनल के दाम काफी कम हुए हैं, इसके अलावा सोलर पैनल की डिमांड भी लगातार बढ़ती जा रही हैं। इसलिए खुद का सोलर बिजनेस शुरू करने के लिए वर्तमान स्थिति बिलकुल सही हैं।

केसा है सोलर बिजनेस का भविष्य?

सोलर इंडस्ट्री में लगातार एवं तेजी से ग्रोथ हो रही हैं, जिससे इसमे कभी मंदी नहीं आएगी। भविष्य मे सोर ऊर्जा एक अच्छा विकल्प होगा। आप भी सोलर बिजनेस करके इस ग्रोथ का हिस्सा बनकर लाभ उठा सकते हों।

सोलर बिजनेस शुरू करने के लिए कितनी लागत आएगी?

भारत मे खुद का सोलर बिजनेस करना बहुत ही आसान हैं, ओर इसके लिए शुरू मे आपको 1,000 रुपए से लेकर 10,000 तक चाहिए होंगे।

सोलर बिजनेस से कितनी कमाई होगी?

अगर आप खुद का सोलर बिजनेस करते हैं तो हमे आपको बता दे की इसमे आप लगभग 10% से 15% तक कमा सकते हों।

खुद का सोलर बिजनेस केसे शुरू कर सकते हैं?

खुद की सोलर कंपनी शुरू करने के लिए बहुत ज्यादा इनवेस्टमेंट की जरूरत पड़ती हैं, लेकिन आप लूम सोलर कंपनी के साथ जुड़ कर इन तरीकों से खुद का सोलर बिजनेस शुरू कर सकते हों –

1. डीलरशिप:

आप लूम सोलर की डीलरशिप मात्र 1,000 रुपयों में ले सकते हों, ज्यादा जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें https://www.loomsolar.com/products/dealer-registration

2. डिस्ट्रीब्यूटरशिप:

आप लूम सोलर की डिस्ट्रीब्यूटरशिप मात्र 10,000 रुपये में ले सकते हों, ज्यादा जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें https://www.loomsolar.com/products/distributor-registration

3. इन्फ्लुएंसर:

इसका अलावा आप लूम सोलर की इन्फ्लुएंसर मार्केटिंग प्रोग्राम के तहत जुड़ सकते हो, ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें https://www.loomsolar.com/pages/become-an-affiliate-earn-money

लूम सोलर क्या करता है?

>> अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी उत्पाद: भारत की पहली कंपनी में मोनो पैनल और एसी मॉड्यूल निर्माता, घरों के लिए छोटे से बड़े आकार के सौर पैनल बनाती है।

>> नो स्टॉकिंग मॉडल: जब आपके पास ग्राहक का ऑर्डर होता है तो पुनर्विक्रेता को सामान खरीदना पड़ता है।

>> भरोसेमंद कंपनी: स्टार्टअपइंडिया और AmazonSMBhav से भी पुरस्कार प्राप्त किया है।

कोन है लूम सोलर?

लूम सोलर, भारत की सोलर पैनल, लीथियम बैटरी ओर सोलर उपकरण की मैन्युफैक्चरिंग कंपनी हैं । लूम सोलर के साथ जुड़ कर आप भी अपना खुद का बिज़नेस शुरू कर सकते हैं। लूम सोलर हमेशा लोगो को अपने साथ जुडने की अवसर देती हैं उनको प्रोत्साहित करती हैं। लूम सोलर हमेशा अपने पार्टनर को रियल टाइम सपोर्ट, एरिया रीजनल मैनेजर, ओर मार्केटिंग एक्सेसरीज देती हैं। आप भी लूम सोलर के साथ जुड़ कर अपना खुद का बिज़नेस शुरू कर सकते हैं।

इस क्षेत्र में आपके लिए अवसर क्यों हैं?

किसी भी व्यवसाय को शुरू करने से पहले यह सबसे महत्वपूर्ण प्रश्न है। इसका उत्तर यह है कि भारत की भौगोलिक स्थिति ऐसी है कि यहां वर्ष में औसतन 300 दिन धूप प्राप्त होती है। प्राकृतिक ईंधन कम हो रहा है और पेट्रोल और डीजल की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं। ऐसे में सरकार चाहती है कि देश सौर ऊर्जा की ओर बढ़े और बिजली पर अपनी निर्भरता कम करे।

इसलिए राज्य और केंद्र सरकारें सौर ऊर्जा के इस्तेमाल को बढ़ावा देने के लिए लगातार सुविधाएं मुहैया करा रही हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले महीने ही मध्य प्रदेश में 700 मेगावाट के सोलर प्लांट का उद्घाटन किया था, इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि भारत कितनी तेजी से सौर ऊर्जा की ओर बढ़ रहा है. कुल मिलाकर सोलर पैनल एक ऐसा बिजनेस है, जिसे आप पीएम मोदी के आत्मनिर्भर भारत के तहत आसानी से कर सकते हैं और पैसा कमा सकते हैं।

निवेश के लिए पैसा कहां से आएगा?

हालांकि इसका शुरुआती निवेश बहुत कम होता है, लेकिन अगर आपके पास पैसा नहीं है तो भी कई बैंक इसे फाइनेंस कर देते हैं। इसके लिए आप सोलर सब्सिडी योजना, कुसुम योजना, राष्ट्रीय सौर ऊर्जा मिशन के तहत बैंक से एसएमई ऋण ले सकते हैं। एक अनुमान के मुताबिक यह बिजनेस एक महीने में 30 हजार रुपए से लेकर 1 लाख रुपए तक की कमाई कर सकता है। इसके साथ ही सोलर बिजनेस के लिए कई योजनाओं के तहत भारत सरकार 30 प्रतिशत तक की सब्सिडी देती है। इस योजना की जानकारी आप हर जिले के अक्षय ऊर्जा विभाग में जाकर प्राप्त कर सकते हैं।

click here

Talkaaj

आपके लिए |  Online Paise Kaise Kamaye Hindi Me Jankari , Online Earning के ये है 30 शानदार तरीके घर बैठें कमायें पैसा | How To Earn Money Online

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Like और share जरूर करें ।

इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद…

Posted by Talkaaj.com

?? Join Our Group For All Information And Update, Also Follow me For Latest Information??

? WhatsApp                       Click Here
? Facebook Page                  Click Here
? Instagram                  Click Here
? Telegram                   Click Here
? Koo                  Click Here
? Twitter                  Click Here
? YouTube                  Click Here
? Google News                  Click Here

Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
Print

Leave a Comment

Top Stories

DMCA.com Protection Status