सबकों पछाड़ Maruti की ये सस्ती कार बिक रही है धडल्ले से मिलता हैं 35Km का शानदार माइलेज
Maruti की Wagon R हैचबैक 1.0 लीटर और 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आती है। Maruti Suzuki Wagon R को सबसे पहले भारतीय बाजार में 1999 में लॉन्च किया गया था। तब से यह कार लगातार अपनी पकड़ मजबूत कर रही है। Maruti Swift हैचबैक बिक्री के मामले में दूसरे नंबर पर रही है।
Maruti ने पिछले छह महीने में Wagon R की जमकर बिक्री की है। यह इस दौर में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बन गई है। मारुति की हैचबैक कार वैगनआर कंपनी की टॉप-10 सेलिंग वाहनों की लिस्ट में सबसे ऊपर है। Wagon R हैचबैक 1,13,407 वाहनों की बिक्री के साथ देश में सबसे अधिक बिकने वाली कार के रूप में उभरी है। पिछले साल की समान अवधि की तुलना में इस साल इसकी बिक्री के आंकड़ों में 19.58 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। वैगनआर की कीमत 5.47 लाख रुपये से लेकर 7.20 लाख रुपये (कीमतें एक्स-शोरूम) तक है।
बिक्री में वृद्धि
वित्त वर्ष के आंकड़ों के मुताबिक Wagon R की बिक्री पर नजर डालें तो 2019 में फरवरी-मार्च में 31,883 यूनिट्स की बिक्री हुई। वही, साल 2020 में कंपनी ने Wagon R की 1,56,724 यूनिट्स की बिक्री की थी. 2021 में 1,60,330 वैगनआर की बिक्री हुई।
इस साल अप्रैल से 21 जुलाई तक 63,025 Wagon R की बिक्री हुई है। वहीं, छमाही के हिसाब से अब तक 1,13,407 यूनिट्स की बिक्री हो चुकी है. वहीं, पिछले साल पहले छह महीनों में 94,839 यूनिट्स की बिक्री हुई थी।
आपके लिए | बाजार में तहलका मचाने जा रही 5 डोर वाली Mahindra Thar, बेहतरीन लुक के साथ मिलेगे शानदार फीचर
दूसरे नंबर पर Swift हैचबैक
मारुति की वैगनआर हैचबैक 1.0 लीटर और 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आती है। Maruti Suzuki Wagon R को सबसे पहले भारतीय बाजार में 1999 में लॉन्च किया गया था। तब से यह कार लगातार अपनी पकड़ मजबूत कर रही है। बिक्री के मामले में दूसरे नंबर पर Maruti Swift हैचबैक रही, जिसकी 91,177 यूनिट्स बिकी। तीसरे नंबर पर dzire कॉम्पैक्ट सेडान थी। इसके 85,929 वाहन बिक चुके हैं।
चौथे नंबर पर नेक्सन
टाटा की नेक्सॉन (Tata Nexon) सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी बिक्री के मामले में चौथे नंबर पर रही है। कंपनी ने पहली छमाही में 82,770 यूनिट्स की बिक्री की है। वहीं, 2021 के पहले छह महीनों के दौरान सिर्फ 46,247 Nexons की बिक्री हुई। मारुति की बलेनो (Maruti Baleno) 74,892 बिक्री के साथ पांचवें नंबर पर है।
शीर्ष 10 में केवल एक हुंडई कार
वहीं, Ertiga 68,922 बिक्री के साथ छठे और Alto 68,680 यूनिट की बिक्री के साथ छठे नंबर पर रही है। Hyundai Creta 67,421 वाहनों की बिक्री के साथ आठवें नंबर पर है। 60,932 यूनिट बेचने में कामयाब रही Tata Punch नौवें और मारुति की ईको (Maruti Eeco) 60,705 यूनिट्स की बिक्री के साथ दसवें नंबर पर रही।
Edited by :- ppsingh
RELATED ARTICLES
Maruti Alto 800 सिर्फ 36000 देकर घर ले जाएं देश की सबसे सस्ती कार
New Traffic Rules : हेलमेट पहनने पर भी काटा जा सकता है 2000 रुपये का चालान, जानिए वजह?
2022 Maruti Alto का डिजाइन हुआ लीक, मार्केट में आते ही मच जायेगा तहलका, देखें पूरी डिटेल्स
4999 रूपये की EMI से घर ले जाये RENAULT की यह 3 कार , साथ में 95 हज़ार रूपये का ऑफर
खूब बिक रही Maruti की यह 7 सीटर कार, कम कीमत और बेहतर माइलेज से बिक्री में 354% का इजाफा
Sunroof Cars: कम दाम में सनरूफ वालीं ये 5 कारें आपको आएंगी पसंद, देखें कीमत और फीचर्स
अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Like और share जरूर करें ।
इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद…
Posted by Talkaaj
🔥🔥 Join Our Group For All Information And Update, Also Follow me For Latest Information🔥🔥 |
|
Click Here | |
🔥 Facebook Page | Click Here |
Click Here | |
🔥 Telegram Channel | Click Here |
🔥 Koo | Click Here |
Click Here | |
🔥 YouTube | Click Here |
🔥 Google News | Click Here |