WhatsApp Hacking: अब Hackers नहीं कर सकते आपका Account हैक, ये है ऐसा कमाल का फीचर
WhatsApp ने खुद यूजर्स को ऐसे फ्रॉड से आगाह किया है जिसमें साइबर क्रिमिनल्स यूजर्स को कंपनी का प्रतिनिधि होने का दावा करते हैं और उन्हें मैसेज भेजकर दोबारा ओटीपी शेयर करने को कहते हैं.
इन दिनों अकाउंट हैक होने के मैसेज खूब सुनने को मिल रहे हैं. जिसमें WhatsApp भी शामिल है। ऐसे घोटालों से बचाव के लिए WhatsApp एक नए फीचर पर काम कर रहा है। WABeta की एक रिपोर्ट के अनुसार, व्हाट्सएप हाल ही में Flash Call नाम के एक नए फीचर पर काम कर रहा है, जिसमें यूजर्स जब व्हाट्सएप में लॉग इन करने की कोशिश करेंगे तो अपने फोन नंबर को अपने आप वेरिफाई कर सकेंगे। आइए हम आपको इस फीचर के बारे में बताते हैं।
यह भी पढ़े:- इन 5 Tips के साथ Slow Laptop को बनाएं सुपरफास्ट, नया खरीदने की जरूरत नहीं
यूजर्स को जरूर देनी होगी मंजूरी
WhatsApp के नए फीचर Flash Call को अपने फोन के कॉल लॉग को एक्सेस करने के लिए यूजर्स की मंजूरी की जरूरत होगी। उसके बाद यह अपने आप सत्यापित हो जाएगा कि क्या उन्होंने अपने WhatsApp अकाउंट को एक्सेस देने के लिए कॉल किया है। यह फीचर फिलहाल ऐप के एंड्रॉयड बीटा वर्जन 2.21.11.7 पर देखा जा रहा है। रिपोर्ट में दिए गए स्क्रीनशॉट के मुताबिक Flash Call एक ऑप्शनल फीचर होगा, जिसे यूजर्स अपनी पसंद के हिसाब से इस्तेमाल करेंगे। इसमें यूजर्स को यह तय करना होता है कि वे अपने कॉल लॉग को WhatsApp को फ्लैश कॉल के लिए एक्सेस देना चाहते हैं या नहीं।
WhatsApp beta for Android 2.21.11.7: what’s new? https://t.co/psKmXtpXcq via @WABetaInfo
— pp singh (@ppsinghchouhan) May 24, 2021
फ्लैश कॉल (Flash Call)
WhatsApp ने खुद यूजर्स को ऐसे फ्रॉड से आगाह किया है जिसमें साइबर क्रिमिनल्स यूजर्स को कंपनी का प्रतिनिधि होने का दावा करते हैं और उन्हें मैसेज भेजकर दोबारा ओटीपी शेयर करने को कहते हैं. ऐसी कॉल करने वाले धोखाधड़ी अक्सर उपयोगकर्ताओं को यह कहकर डराते हैं कि उन्हें अपने खाते को सत्यापित करने की आवश्यकता है और यदि वे ऐसा नहीं करते हैं, तो उनका खाता निष्क्रिय कर दिया जाएगा। इस डर के कारण, निर्दोष उपयोगकर्ता अपने ओटीपी को धोखाधड़ी के साथ साझा करते हैं और अपने खातों तक पहुंच खो देते हैं।
इस आर्टिकल को शेयर करें
यह भी पढ़े:- ये भूल WhatsApp पर कभी ना करें , थोड़ी सी नादानी की मिल सकती है बड़ी सज़ा
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें और टेलीग्राम पर ज्वाइन करे और ट्विटर पर फॉलो करें .डाउनलोड करे Talkaaj.com पर विस्तार से पढ़ें व्यापार की और अन्य ताजा-तरीन खबरें